अखिलेश बंसल, बरनाला:
गुम हुए महंगे मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद खो बैठे फोन मालिकों का फोन मिलने के बाद नहीं रहा खुशी का ठिकाना, छलक पड़े आंसू।
मोबाइल फोन के गुम होने, चोरी होने, लूटपाट होने आदि से संबंधित जिला पुलिस के विभिन्न सांझ केंद्रों में लंबित चली आ रही आठ सौ से ज्यादा शिकायतों में से पहली किश्त में चार सौ का निपटारा पहले कर लेने के बाद पुलिस ने सोमवार को 120 फोन मिलने का खुलासा किया। दो-दो साल पहले गुम हुए फोन मिलने की उम्मीद खो बैठे लोगों को जैसे ही जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल ने उनके फोन उन्हें थमाए, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फोन पाकर छात्रा व युवकों ने जिला पुलिस मुखी का धन्यवाद किया। एसएसपी गोयल ने कहा कि बाकी शिकायतों के निपटान करने को लेकर टीमें बराबर काम कर रही हैं। पुलिस द्वारा की गई इस उपलब्धि से लोगों में जिला से क्राइम का ग्राफ तेजी से गिरने की आस बनी है।
प्रेस वार्ता में किया खुलासा:
गौरतलब है कि जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल द्वारा चार्ज संभालने के बाद जिलेभर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों पर दर्ज शिकायतों की सूचि तैयार करवाई गई थी। जिसमें मोबाइल फोन गुम, चोरी, स्नेचिंग से संबंधित 8 सौ से ज्यादा शिकायतें मिली थी। एप्पल, ओप्पो, वीवो, सैमसंग, तथा अन्य महंगी विभिन्न कंपनियों से संबंधित उन फोन की बाजारू कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई गई थी। उनमें तीन महीने पहले 4 सौ मोबाइल फोन का पता लगाया गया और उनके मालिकों के पते ढूंढ उन्हें लौटाए गए। सोमवार को जिला पुलिस मुखी ने दूसरी किश्त में 120 फोन मिलने का खुलासा किया। पुलिस के हाथ लगे मोबाइल फोनों के मालिकों का पता लगने के बाद भी वेरिफिकेशन की जा रही है, ताकि फोन किसी गलत हाथ नहीं पहुंच जाए।
फोन मिलते ही छलक पड़े आंख से खुशी के आंसू:
गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज संघेड़ा की छात्रा अमनदीप कौर ने बताया कि उसका दो साल पहले बरनाला में मोबाइल फोन गिर गया था, बहुत दुख हुआ था, लेकिन जैसे ही सुबह उठते ही जिला पुलिस मुखी साहब का फोन उनके घर पहुंचा और गुम हुए फोन के मिलने की खबर मिली तो परिवार की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दर्शन सिंह नामक एक नौजवान ने बताया कि उसका मोबाइल फोन डेढ़ साल पहले बस स्टैंड के पास गिरा था, मिलने की उम्मीद खो बैठा था, आज मिला बहुत खुशी हुई।
पुलिस थानों के मुखियों को दिया था यह चैलेंज:
जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस के पास पहुंची आठ सौ शिकायतों में से साढ़े पांच सौ शिकायतों का निपटारा हो चुका है, अब मात्र तीन सौ शिकायतें बाकी रह गई हैं। कोशिश की जा रही है कि इन केसों का जल्द से जल्द निपटारा हो सके। पिछले समय के दौरान कुछ लुटेरों, चोर गिरोहों को भी काबू किया है, जिनके पास से चोरी व लूटे हुए मोबाइल मिले थे। उन मोबाइल फोन की मालिकों को सुपुर्ददारी अदालतों के जरिए ही होगी।