बरनाला : पति की आत्महत्यारोपी बेअंत के क्या दूसरे युवक से भी संबंध थे…?

0
500
A Punjabi language newspaper published in Canada
A Punjabi language newspaper published in Canada

अखिलेश बंसल, बरनाला:

जो नवविवाहिता कुछ रोज पहले तक अपने ससुरालियों और परिवार वालों के सामने भेद रखती रही थी और अपने पति को विदेश ले जाने का झांसा देती रही थी, उसके पति द्वारा आत्महत्या करने के बाद उसकी एक फोटो अपने कथित प्रेमी के संग पाई गई है। उस प्रेमी जोड़े की फोटो कनाडा से छपते पंजाबी भाषायी एक समाचार पत्र ने प्रकाशित भेद को बेपर्द किया है। जैसे ही पत्र में प्रकाशित हुई फोटो वायरल हो पीड़ित परिवार तक पहुंची, उन्होंने प्रमाण के तौर पर पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी को भेज दी है।

मामला यह था कि दो साल पहले जिले के गांव खुड्डीकलां की युवती बेअंत कौर जिसने आयलेट्स पास किया हुआ था, उसकी शादी धनौला निवासी लवप्रीत सिंह नामक युवक के साथ हो गई थी, शर्त यह थी कि लड़के वाले लडकी को विदेश-कनाडा भेजने का सारा खर्च करेगा और लडकी के विदेश में सेट होते ही वह लवप्रीत सिंह को विदेश ले जाएगी लेकिन हुआ इसके विपरीत। लडके को विदेश लेजाना तो दूर की बात वहां जाने के कुछ समय बाद उसने अपने पति लवप्रीत का फोन उठाना तक बंद कर दिया। जिससे दुखी हो लवप्रीत ने गत 24 जून को आत्महत्या कर ली। मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो पंजाब राज्य महिला आयोग की नजर में पहुंचा, आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी गत मंगलवार की दोपहर लवप्रीत के गांव गोबिंदपुरा-धनौला पहुंची। जहां गुलाटी ने स्थिति का जायजा लिया। पीड़त परिवार को इंसाफ देने का भरोसा दिया।

महिला आयोग ने लडकी से भी की है बात

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा है कि उसकी कनाडा रहती लवप्रीत की आरोपी पत्नि बेअंत कौर के साथ बात हुई है, जिसमें उसने बेअंत को अपना पक्ष रखने की बात कही है और उसे चेतावनी दी है कि अगर वह मामले में दोषी पाई गई तो उसे डिपोट होकर भारत लौटना पड़ेगा। गुलाटी ने यह भी कहा है कि वह जल्द ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और देश के प्रधानमंत्री से संपर्क करेंगी।