Punjab Political News : बरनाला से भाजपा नेता धीरज आप में शामिल

0
71
Punjab Political News : बरनाला से भाजपा नेता धीरज आप में शामिल
Punjab Political News : बरनाला से भाजपा नेता धीरज आप में शामिल

2022 में धीरज रह चुके हैं भाजपा उम्मीदवार

मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में हुए आप में शामिल

Punjab Political News (आज समाज), बरनाला : प्रदेश में चार सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां पूरी तरह से उफान पर हैं। टिकट न मिलने या फिर किसी दूसरे कारण से पार्टी से खफा नेतओं का पुरानी पार्टी छोड़कर नई पार्टी में आना-जाना शुरू हो चुका है। इससे किसी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है जबकि दूसरी पार्टी को फायदा मिलता है। बरनाला में ऐसा ही सीएम की मौजूदगी में हुआ जब क्षेत्र के कदावर भाजपा नेता धीरज कुमार ददाहुर ने भाजपा को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली।

ज्ञात रहे कि धीरज बरनाला में भाजपा के बड़े नेता थे और 2022 विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के उम्मीदवार भी रह चुके हैं। धीरज ददाहुर के साथ बरनाला नगर काउंसिल में भाजपा के पार्षद नीरज और पूर्व पार्षद सरोज रानी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा वाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिंका बाह्मनियां और अकाली दल बादल के नेता गूरनाम सिंह वाहेगुरु समेत अन्य कई लोग पार्टी में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हाईवे पर लोगों को फंसाकर लूटती थी महिला, साथियों सहित काबू

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : शिवसेना नेताओं के घर हमले के चार आरोपी काबू

सीएम ने साधा विरोधियों पर निशाना

इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बरनाला में अपने प्रत्याशी के हक में रोड शो निकालकर चुनाव प्रचार का बिगुल बजाया। रोड शो के दौरान सीएम ने विरोधी पार्टियों को खूब निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस, भाजपा और अकाली नेताओं पर जमकर हमला बोला। मान ने लोगों से मिले जबरदस्त समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि मुझे अपने शुरूआती दिन याद हैं जब मैं यहां कलाकार के तौर पर आया करता था, फिर लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर कई बार आया।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

ये भी पढ़ें : Sangrur News : विकास के आड़े नहीं आएगी धन की कमी : अरोड़ा

मान ने कहा कि पहले मैं बरनाला के भगत सिंह चौक पर अपने चुनावी वादे साझा करने आता था। आज अपनी सरकार की पिछले ढाई साल की उपलब्धियों को गिनाते आया हूं। उन्होंने अकाली दल बादल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कहते थे कि पंजाब पर 25 साल तक शासन करेंगे, उन्हें इस चुनाव में लड़ने के लिए चार उम्मीदवार भी नहीं मिल सके। मान ने पंजाब में बेअदबी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के अपने वादे को भी दोहराया और कहा कि कुछ लोगों ने पंथ के नाम पर सिर्फ वोट मांगे। मान ने कहा कि बादल परिवार को जब भी सत्ता में आने का मौका मिला उन्होंने प्रदेश का खजाना लूटा और अपनी तिजौरी भरी।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : मेरा मकसद प्रदेश के लोगों की सेवा करना : मान

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : बादल परिवार ने केवल अपनी तिजोरी भरी : मान