बरनाला: 2 गुटों ने एक-दूसरे पर बरसाए ईंट-पत्थर, दुकानदारों ने गिराए दुकानों के धड़ाधड़ शटर

0
332
k.c.road barnala
k.c.road barnala

अखिलेश बंसल, बरनाला

शहर का घनी आबादी वाली के.सी. रोड पर आए दिन गुंडागर्दी का नंगा नाच हो रहा है। जहां अक्सर ही शरारती तत्व लड़कियों को तंग परेशान करते आ रहे हैं। शनिवार की दोपहर 1 बजे दो गुटों के बीच गैंगवार हुई, गुंडागर्दी के हुए इस नाच के दौरान 15-20 मिनट तक खूब ईंट-पत्थर चले। मंजर इतना खौफनाक था कि हर कोई वाहन चालक वाहन छोड़ दौड़ता नजर आया, दुकानदारों ने शटर गिरा दिए। इससे पहले कि वहां पुलिस पहुंचती दोनों गुटों के सदस्य घटना स्थल से रफूचक्कर हो गए।
शटर बंद करके दुकानदारों ने बचाई जान
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक के.सी. रोड पर जैसे ही दो गुटों के बीच टकराव शुरू हुआ, पहले तो दुकानदारों ने बीच जाकर हटाना चाहा, फिर दुकानदारों ने अपनी जान और दुकान को किसी किस्म से होने वाले नुक्सान से बचाने दुकानों के शटर गिराने पड़े।
घटना सीसीटीवी में कैद
गुंडागर्दी का नाच बरनाला के के.सी.रोड पर बरगर-13 के बिल्कुल सामने हुआ। जहां दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। मौके पर हुई गैंगवार की सूचना मिलते ही डीएसपी विशवजीत सिंह मान पुलिस बल समेत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुकानों से कैमरों की फुटेज निकलवाई और गुंडागर्दी करने वाले नौजवानों की की पहचान करना शुरू कर दिया।
नहीं बख्शा जाएगा गुंडागर्दी करने वाले को : एसएसपी
जिला पुलिस मुखी सन्दीप गोयल ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों गैंग की पहचान की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जिलाभर में गुंडागर्दी पर सख्ती से लगाम कसी जाएगी।