आज समाज डिजिटल, बाड़मेर:
पाकिस्तान सीमा के बाड़मेर के एक अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती ऑपरेशन के डर से खिड़की की जाली हटाकर वहां से कूदकर भाग गई। परिजनों की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अस्पताल से करीब 10 किलोमीटर दूर हरसाणी फांटा के पास महिला को पकड़ लिया। गर्भवती के मिलने के बाद परिजन, अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली। सुख सिंह की पत्नी सरोज के पहली डिलीवरी ऑपरेशन से होनी थी। इसके लिये उसे जिला अस्तपाल के मातृ एव शिशु विंग में भर्ती किया गया था। सरोज डिलीवरी से ऑपरेशन नहीं चाहती थी। वह ऑपरेशन के नाम से ही काफी डरी हुई थी। ऑपरेशन डर से घबराई सरोज बुधवार को अलसुबह वार्ड की खिड़की में लगी जाली को हटाकर वहां से कूदकर भाग गई। परिजनों को सुबह करीब 7 बजे इसका पता चला। उन्होंने आनन-फानन में जिला अस्पताल प्रशासन और कोतवाली पुलिस को इसकी इतला दी। उसके बाद महिला की खोज शुरू की गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जिला अस्पताल से करीब 10 किलोमीटर दूर हरसाणी फांटा के पास से महिला को पकड़ लिया और उसे जिला अस्पताल लेकर आयी। डॉ. कमला वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के डर से प्रसूता अस्पताल की खिड़की से कूदकर भाग गई थी। उसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। उसके बाद दोपहर करीब 1 बजे महिला को ढूंढकर जिला अस्पताल में वापस भर्ती करवाया गया है। उसकी तबीयत ठीक है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। वह ऑपरेशन के नाम से ही घबराई हुई है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.