पटियाला हिंसा का मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना गिरफ्तार, मोहाली एयरपोर्ट से काबू

0
463
पटियाला हिंसा का मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना गिरफ्तार, मोहाली एयरपोर्ट से काबू
पटियाला हिंसा का मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना गिरफ्तार, मोहाली एयरपोर्ट से काबू

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पटियाला में हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता बरजिंदर सिंह परवाना को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट से मोहाली पहुंचा था। वह मुंबई से आया था। यहां शमिंदर सिंह के नेतृत्व वाली संट्रेल इंटेलिजेंस एजेंसी की पटियाला टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 29 अप्रैल को पटियाला में खालिस्तान विरोधी रैली के दौरान 2 गुटों में झड़प हो गई थी। इसमें 4 लोग घायल हो गए थे। इस पर सोशल मीडिया से उग्रवाद भड़काने के आरोप हैं।

पटियाला हिंसा में अब तक छह एफआईआर

पटियाला हिंसा मामले में अब तक 6 केस दर्ज हो चुके हैं। मुख्य आरोपी बरजिंदर के अलावा शिवसेना संगठन के पंजाब प्रमुख हरीश सिंगला, कुलदीप सिंह और दलजीत सिंह की गिरफ्तारी हुई है। इनके अलावा पुलिस ने 25 और लोगों को गिरफ्तार किया है। पटियाला की डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू हटा लिया है। साथ ही इंटरनेट सेवाओं को शुरू कर दिया है। पटियाला के एसएसपी दीपक पारेख ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक हुई है।

खालिस्तान समर्थक पहले ही थे तैयार

पटियाला हिंसा मामले में पता चला है कि खलिस्तान समर्थकों ने इसकी तैयारी पहले से कर रखी थी। हिंसा के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना के 22 अप्रैल के एक वीडियो से इस बारे में संकेत मिले हैं। इस वीडियो में बरजिंदर धमकी देता और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता दिखाई पड़ रहा है। वीडियो में बरजिंदर कह रहा है कि अगर 29 तारीख को खालिस्तान विरोधी रैली हुई तो ठीक नही होगा। हम घर वालों को बता कर आएंगे की अगर वापस आ गए तो उनके कर्म नहीं आए तो उनके कर्म।

मुंह ढककर भागने का वीडियो आया था

बरजिंदर सिंह परवाना का हिंसा के बाद मुंह ढककर भागने का वीडियो भी सामने आया है। उस पर आरोप है कि उसने खालिस्तान समर्थकों को भड़का कर उस ओर भेजा था, जहां से शिवसेना (बालठाकरे) संगठन का मार्च निकल रहा था। इस संगठन के पास भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। आपको बता दें कि इस मामले में एक्शन लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 3 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया था।

ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव