Barara News | बराड़ा/अंबाला। उपमंडल स्तर आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय अनाज मंडी बराड़ा में किया गया। जिसमें यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उप-मण्डल वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। हर घर तिरंगाकार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है।

इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। उन्होंने आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए कहा कि मैं उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मुझे आज यहां ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा नर कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है।

युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतू 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।  गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। कौशल रोजगार निगम के तहत कच्चे कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी गई है।

बराड़ा अनाज मंडी में उपमंडल स्तर पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर परेड़ा का निरीक्षण करते विधायक घनश्याम दास अरोड़ा।

इसके अलावा, कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए चलाई जा रहा ज्यादातर योजनाएं आनलाईन कर दी गई हैं। प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों के जान व माल के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना और मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना शुरू की गई हैं।

हमने युवाओं की योग्यता को पूरा मान-सम्मान दिया है। अब तक 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ नियमानुसार सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं।

अवार्ड पाने वाले खिलाडिय़ों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। पेरिस ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाडियों को अपनी और से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ौतरी की है। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मियों एवं चौकीदारों का मानदेय भी बढ़ाया गया है।

मुख्यअतिथि ने गॉव खान अहमदपुर के शहीद देशराज की पत्नी भजन कौर, खान अहमदपुर के शहीद किशन सिंह की पत्नी बंसो देवी, कंसपुर के शहीद मंजीत सिंह की पत्नी सुरजीत कौर, दुलियानी डेरा के शहीद पियारा सिंह की पत्नी मेला कौर, सुबरी के शहीद राकेश कुमार की पत्नी सरदारी देवी, प्रेम नगर के शहीद सुखविंद्र सिंह की पत्नी सुरजीत कौर व बराड़ा के शहीद रणदीप  सिंह की पत्नी अंजली को सम्मानित किया।

उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम अश्वनी मलिक ने मुख्य अतिथि को  स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। समारोह में हरियाणा पुलिस व  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा  की टुकड़ी ने मार्च पास्ट किया। मुख्यअतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपमंडल के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा इस मौके पर सांस्कृतिक, योग, देश भक्ति व अन्य  कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले  विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, एसडीएम अश्वनी मलिक, तहसीलदार विनती, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुशील मंगला, नायब तहसीलदार आलमगीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष डिंपल राणा, भाजपा महिला मोर्चा से मोनिका कालड़ा व कुसुम चौहान, एसएचओ गुलशन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : स्वतंत्रता दिवस का दिन भविष्य के रास्ते का दिन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक विकसित भारत की सोच को आगे ले जाने का दिन है : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला छावनी में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया, मंडलायुक्त गीता भारती ने किया ध्वजारोहण

यह भी पढ़ें : Ambala News : मिथुन वर्मा ने गुरु गोबिंद सिंह लाइब्रेरी में किया ध्वजारोहण