Barara News | बराड़ा, (शुभम मुलाना) | कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना महिला कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ आज कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज के निर्देशन में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के साथ कर इंडक्शन कार्यक्रम में नवागतों को कॉलेज द्वारा प्रदत्त सुविधाएं एवं उपलब्धियां विस्तार से बताई गई। सर्वप्रथम सुखमणि साहिब जी के पाठ, धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत सभी के कल्याण, उत्कर्ष एवं सफलता की प्रार्थना की गई।
छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ इंदु विज ने कहा कि अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वह शैक्षणिक स्टाफ से बिना झिझक संपर्क कर सकते हैं तथा स्टाफ सदैव उनके सहयोग व समस्या के निदान के लिए तत्पर मिलेगा।
प्राध्यापिका शशि खुराना, सरला सेठी, डॉ पूजा बैरागी, डॉ दलजीत कौर, ऑनलाइन एडमिशन नोडल ऑफिसर डॉ ऋतु चांदना, सीमा सैनी, करमजीत, सुषमा, जैस्मिन आदि ने प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में वूमेन सेल, करियर काउंसलिंग सेल, एन,सी,सी सेल, एन.एस.एस,रेड क्रॉस आदि प्रकोष्ठों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कॉलेज के इतिहास एवं विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने छात्राओं को विभिन्न विशेष फीस, बस, पुस्तकालय, व अन्य प्रकार की सांस्कृतिक एवं ढांचा गत सुविधाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया। इस मौके पर कॉलेज का समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ सहित भारी संख्या में नवागत विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Mullana News : 31 जुलाई को मनाया जाएगा श्री गुरु रविदास धर्मस्थान सिरसगढ़ का स्थापना दिवस
यह भी पढ़ें : Ambala News : भाजपा घोटाले और फर्जीवाड़े करने की सरकार: परविंद्र परी