Barara News : वरिष्ठ नागरिक सभा ने डोडा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी

0
198
Barara News : वरिष्ठ नागरिक सभा ने डोडा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी
श्रद्धांजलि सभा में भाग लेते वरिष्ठ नागरिक

Barara News | बराड़ा, शुभम मुलाना| कस्बा की वरिष्ठ नागरिक सभा ने आज प्रधान संतोष गोयल की अध्यक्षता में स्थानीय लाला लाजपत राय भवन परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गत दिन जम्मू कश्मीर, डोडा के जंगलों में एक आतंकी घटना में कैप्टन थापा सहित चार जवानों के वीर गति प्राप्त करने पर 2 मिनट का मौन व मामबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।

आतंकी घटना की घोर निंदा करते हुए शहीद हुए चार रण बांकुरों के प्रति मोमबत्तियां जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर आत्मिक शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने सरकार को आतंकी घटनाओं के प्रति कड़े कदम उठाने व आतंकवाद को सख्ती से कुचलने का संदेश देते हुए ऐसी आतंकवादी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करके रोक लगाने का अनुरोध भी किया।

निसंदेह यह आतंकवादी घटनाएं पड़ोसी देश व कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों के सहयोग से अंजाम दी जा रही हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मंच पर इन देशों तथा स्थानीय अलगाववादी तत्वों को अलग-अलग करने की कूटनीति पर विचार करने की महती आवश्यकता है। इस मौके पर बलवंत मेहता, सोहनलाल मेहंदीरत्ता, जयप्रकाश वर्मा, ओम प्रकाश ढींगरा, रजनीश मेहता, हंसराज, पूर्ण चंद, ओ.पी लांबा, राम खिलावन, डॉक्टर योगेश, भूपेंद्र जैन, साहब सिंह, सतीश बक्शी, सहित सभा के अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सदस्य गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Mullana News : श्री गुरु रविदास आश्रम टगैंल में संत समागम का आयोजन 21 जुलाई को