Barara News : पेंशनर्स ने बैठक में मांगों को लेकर की चर्चा

0
77
Barara News : पेंशनर्स ने बैठक में मांगों को लेकर की चर्चा
बैठक की जानकारी देते पदाधिकारी

Barara News | शुभम मुलाना। बराड़ा। हरियाणा सेवानिवृत कर्मचारी संघ खंड इकाई बराड़ा की एक विशेष बैठक का आयोजन स्थानीय लाला लाजपत राय भवन परिसर में प्रधान बृजमोहन गोयल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ नेताओं ने स्पष्ट कहा कि सरकार समय रहते सेवा निवृत कर्मचारी संघ की न्याय संगत मांगों को माने अथवा विधानसभा के चुनाव में इसके परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

संघ काफी समय से अपनी न्याय संगत मांगों के लिए संघर्षशील रहा है, परंतु सरकार सभी मांगों को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार करने के बावजूद भी सरकार द्वारा धरातल पर इस दिशा में कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। जिसे लेकर कर्मचारी संघ में भारी रोष है।

संघ ने सरकार को बताया कि कर्मचारियों के अंतिम वेतन के आधार पर 50% मूल पेंशन का निर्धारण किया जाए। इसके अतिरिक्त 15 वर्ष पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियों की 10 वर्ष से अधिक कॉम्यूटेशन राशि को तुरंत रिफंड करने की व्यवस्था की जाए। जिसे सरकार पहले ही सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर चुकी है।

इसके अतिरिक्त सरकार को सेवानिवृत कर्मचारियों के कार्ड तत्काल बनाने, 65,70, 75 व 80 वर्ष की आयु होने पर मूल पेंशन में क्रमश: 5%, 10%, 15%, तथा 20% की वृद्धि करना, चिकित्सा भत्ता 3000 मासिक दर से भुगतान करने, पारिवारिक पेंशन में एल.टी.सी सुविधा प्रदान करने, 31 दिसंबर से 30 जून के बीच सेवा निवृत कर्मचारियों को एक वार्षिक वृद्धि प्रदान करने, आदि चिरलंबित मांगों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का अनुरोध करते हुए संघ ने सरकार को चुनाव से पूर्व सभी न्याय संगत मांगों को पूरा करने की चेतावनी जारी कर कहा कि अन्यथा चुनाव में सत्ता पक्ष परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

गत दिन जारी सरकार द्वारा सभी रोगों के उपचार हेतु कैशलेस प्रणाली आरंभ करने सम्बन्धी अधिसूचना जारी करने पर आभार जताते हुए इसे एक कर्मचारी हितेषी एवं स्वागत योग्य कदम बताया, परंतु तत्सम्बधी स्वास्थ्य कार्ड, व पहचान पत्र जारी करने की कार्रवाई भी युद्ध स्तर पर आरंभ किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रधान ब्रिज मोहन गोयल ,रमेश छाबड़ा, मदनलाल धीमान, गोपी चंद छाबड़ा, डॉक्टर योगेश, ओमपाल सैनी, ओ. पी. लाम्बा, जागीर सिंह सैनी, जय इंद्र बत्रा, सहित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Ambala News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओं का किया जा रहा समाधान- डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में 16 में से 10 समस्याओं का समाधान किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त डॉ. शालीन ने की बैठक

यह भी पढ़ें :  Ambala News : एसडीएम यश जालुका ने नगर पालिका के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने ली जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रचार अभियान के दौरान ग्रामवासियों को दी गई सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : लायंस क्लब अंबाला होस्ट ने अपने नए साल की शुरूआत की पौधरोपण से की

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 11 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi जी ने बहुत ही खतरनाक भाषण दिया है: Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : शंभू सड़क मार्ग खुलवाने के लिए सीएम हरियाणा को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने फिटनेस के गुर दिए

यह भी पढ़ें : Ambala News : सेंट्रल जेल अंबाला में इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए दिया सामान

यह भी पढ़ें : Ambala News : रेल हादसे के बाद 20 ट्रेनों के रूट बदले, 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुर संगीत कार्यक्रम में गायकों ने बांधा समा