Barara News : श्री गुरु रविदास आश्रम हिरण छप्पर में मासिक सतसंग रविवार को 

0
168
Barara News : श्री गुरु रविदास आश्रम हिरण छप्पर में मासिक सत्संग रविवार को 
Barara News : श्री गुरु रविदास आश्रम हिरण छप्पर में मासिक सत्संग रविवार को 

Barara News | बराड़ा | शुभम मुलाना | श्री गुरु रविदास आश्रम हिरण छप्पर में मासिक सतसंग 28 जुलाई रविवार को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। गद्दीनशीन संत रोहताश दास जी ने बताया कि सतसंग में भारी संख्या में संगत शामिल होती है। कीर्तनी जत्थे गुरु रविदास जी की महिमा का बखान करते है। संगत के लिए अटूट भंडारे का भी आयोजन होता है। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन होता है ।

यह भी पढ़ें : Barara News : एसएमएस कॉलेज में कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर वन महोत्सव मनाया