Barara News : शहीद नायक गुरप्रीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

0
193
Barara News : शहीद नायक गुरप्रीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
शहीद नायक गुरप्रीत सिंह को श्रद्धाजंलि देते हुए।

Barara News | अंबाला/बराड़ा। अम्बाला जिले के शेरपुर गांव निवासी नायक गुरप्रीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। गॉव शेरपुर में भारतीय सेना की 146 एलटी एएडी एसपी रेजिमेंट के जवानों ने हथियार उल्टे करके, मातमी धुन बजाकर व हवा में गोलियां दागकर शहीद को सलामी दी। इस दौरान एसडीएम अश्वनी मलिक, डीएसपी सुरेश कुमार, कैप्टन ए के सारण जिला सैनिक बोर्ड अम्बाला व कैप्टन मोहित कुमार व अन्य ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजली दी।

बराड़ा के एसडीएम अश्वनी मलिक ने सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि शहीद गुरप्रीत सिंह लेह लद्दाख में  04 लद्दाख स्काउट्स यूनिट में डयूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान गश्त करते हुए पैर फिसलने से बफीर्ले पानी मे गिरने से उसकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि गत 04 जुलाई को शहीद गुरप्रीत सिंह घर पर छुट्टी काटने के बाद डयूटी पर गए थे। यहां बता दें कि नायक शहीद गुरप्रीत सिंह के पिता दलीप सिंह भी सेना से रिटायर हैं और उनसे ही प्रेरित होकर गुरप्रीत सिंह ने सेना में भर्ती हुए थे।

शहीद नायक गुरप्रीत सिंह के अंतिम संस्कार पर राजकीय सम्मान देते हुए।

परिजनों के अनुसार गुरप्रीत सिंह वर्ष 2014 में पंजाब रेजिमेंट में बतौर सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे और गुरप्रीत सिंह अभीहाल में 4 लद्दाख स्काउट में पोस्टिड था। स्वर्गीय नायक गुरप्रीत सिंह अपने पीछे अपने पिता दलीप सिंह, माता दवेंद्र कौर, पत्नी हरलीन कौर, बड़ा लडका चार साल का सहजवीर व छोटा लकड़ा एक साल का तेजवीर सिंह के साथ-साथ एक बहन मनप्रीत कौर को छोड गया है जिनकी शादी हो चुकी है। अंतिम संस्कार में गांववासियों के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने प्रेम नगर के सरकारी स्कूल में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : अगर आपको हैप्पी कार्ड प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: जीएम अश्विनी डोगरा