Barara News : मांगों को लेकर 26 को उपायुक्त को ज्ञापन देंगे पब्लिक हेल्थ कर्मचारी : जंगस्वर्ण सिंह 

0
187
Barara News : मांगों को लेकर 26 को उपायुक्त को ज्ञापन देंगे पब्लिक हेल्थ कर्मचारी : जंगस्वर्ण सिंह 
Barara News : मांगों को लेकर 26 को उपायुक्त को ज्ञापन देंगे पब्लिक हेल्थ कर्मचारी : जंगस्वर्ण सिंह 

Barara News | बराड़ा,  (शुभम मुलाना) |  हरियाणा पीडब्लूडी मेकैनिक वर्कस यूनिय रजि नः-41 (कैम्प कार्यालय करनाल सम्बधित संयुक्त कर्मचारी मंच हरियाणा ब्रांच जनस्वास्थ्य विभाग अंबाला छावनी की मीटिंग बराड़ा में एसटीपी  पर ब्रांच प्रधान जंगस्वर्ण सिंह सिंधु की अध्यक्षता में सम्पंन हुई। इस दोरान खंड बराडा के कर्मचारी एकत्रित हुए और अपनी मांगों के प्रति रोष प्रकट किया।

जंगस्वर्ण न कहा कि  26 जुलाई  को अंबाला जिला  के सभी कर्मचारी मांगो का मांगपत्र उपायुक्त के माध्यम से  हरियाणा को मुख्य्मंत्री नायब सिंह सैनी को भिजवाएगे। अगर सरकार यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र पर समय रहते हरियाणा सरकार मांगो का हल नहीं करती तो सगठन  मजबूरन करनाल मे मुख्यमन्त्री आवास का घेराव करेगा जिसकी पूर्णरूप से जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रधान जंगस्वर्ण सिंह, सुल्ताना राम, इलाकत अली, सुमेर सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Barara News : एस.एम.एस कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ सुखमणि साहिब जी के पाठ के साथ किया

यह भी पढ़ें : Mullana News : 31 जुलाई को मनाया जाएगा श्री गुरु रविदास धर्मस्थान सिरसगढ़ का स्थापना दिवस

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाजपा घोटाले और फर्जीवाड़े करने की सरकार: परविंद्र परी