Barara News : ईश्वर पाल बने संत श्री बैसाखी दास उदासीन मेमोरियल ट्रस्ट तंदवाली के प्रधान 

0
167
Barara News : ईश्वर पाल बने संत श्री बैसाखी दास उदासीन मेमोरियल ट्रस्ट तंदवाली के प्रधान 

Barara News | बराड़ा | शुभम मुलाना | गांव तंदवाली स्तिथ संत श्री बैसाखी दास उदासीन मेमोरियल ट्रस्ट का आज चुनाव प्रशासक रामप्रकाश और चुनाव अधिकारी राजबीर सिंह की देखरेख में कराया गया। प्रशासक रामप्रकाश ने बताया की कुल 46 में से 44 वोट डाले गए और ईश्वर पाल 27 मतो के साथ प्रधान पद पर विजयी रहे। इसके अलावा देव सिंह उपप्रधान, हरकेश चंद जनरल सेक्रेटरी, अजय कुमार जॉइंट सेक्रेटरी, जसमेर सिंह कोषाध्यक्ष चुना गया जबकि बचन दास खेड़वा, ओम प्रकाश और जीत राम को एग्जीक्यूटिव मेंबर चुना गया।

चुनाव शांति पूर्ण रूप ढंग से संपन्न हुआ।  चुने गए सभी पदाधिकारी ने महाराज जी के समाधि स्थल पर माथा टेका। गद्दीनशीन श्री 1008 संत सोम दास जी महाराज द्वारा चुनाव कमेटी शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्मल केसरी, जसपाल नंबरदार, सरपंच अजय कुमार, कपिल जैन सोहन लाल,  परमजीत सिंह, जीत राम सरपंच, नाथी राम, सतपाल, परमाल चंद, महिन्दर सिंह, जगमाल सिंह समेत भारी संख्या में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 16 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : युवाओ को नशे से दूर रहने बारे किया जा रहा जागरूक

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में पौधरोपण किया