Barara News : एसएमएस कॉलेज में कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर वन महोत्सव मनाया

0
133
Barara News : एसएमएस कॉलेज में कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर वन महोत्सव मनाया
वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते स्टाफ एवं विद्यार्थी

Barara News | बराड़ा | शुभम मुलाना | कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना महिला कॉलेज परिसर में आज  प्राचार्या डॉ इंदु विज के  निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूजा बैरागी की देखरेख में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी विद्यार्थियों को ‘वन महोत्सव ‘के साप्ताहिक कार्यक्रम के उपलक्ष में ‘एक छात्र एक पौधा ‘का अह्वान कर पर्यावरण स्वच्छता की आवश्यकता तथा महत्व समझाया ।

इसके अंतर्गत वन महोत्सव विषय पर नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, संगोष्ठी, सामूहिक चर्चा तथा वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉक्टर दलजीत कौर,  तथा डॉ पूजा बैरागी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिताओं के परिणाम अनुसार नारा लेखन में प्रीति, मीनाक्षी, कल्पना तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सुरभि, चेष्टा, वंशिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहीं। वन महोत्सव गतिविधियों में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं तथा अन्य विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लेकर अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई ।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने किया विभिन्न गांवों में जनसंपर्क