• गुरु रविदास धर्म अस्थान की 21वीं वर्षगाँठ पर प्रियंका गांधी का संदेश लेकर संसद से सीधे सिरसगढ़ पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पढ़ा प्रियंका गांधी का संदेश, उनके साथ सांसद वरुण मुलाना भी रहे मौजूद
  • प्रियंका गांधी ने अपने संदेश में गुरु रविदास जी के चरणों में नमन करते हुए आयोजन के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की
  • गुरु रविदास धर्म अस्थान द्वारा सर्वसमाज के लिये किए जा रहे कार्य से हमारा भाईचारा मजबूत हो रहा – दीपेन्द्र
  • सांसद दीपेंद्र हुड्डा और सांसद वरुण मुलाना की सांसद निधि से गुरु रविदास धर्म अस्थान को 51 लाख अनुदान की घोषणा की गई।
  • दीपेन्द्र हुड्डा ने अंबाला के शहीद जांबाज सरदार गुरप्रीत सिंह के घर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
  • दीपेन्द्र हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी सरबजोत सिंह घर पहुंचकर परिवार को बधाई दी

Barara News | मुलाना/बराड़ा: 31 जुलाई (शुभम मुलाना) सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज संसद से सीधे मुलाना विधान सभा क्षेत्र के सिरसगढ़ में श्री 108 संत निरंजन दास जी द्वारा आयोजित संत गुरु रविदास धर्म अस्थान के 21वें स्थापना दिवस और श्री 108 संत रामानंद जी महाराज के 15वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका गांधी का संदेश लेकर पहुंचे। उनके साथ स्थानीय सांसद वरुण मुलाना भी मौजूद रहे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने संत रविदास जी और संत रामानंद जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश पढ़ा। अपने संदेश में प्रियंका गांधी ने लिखा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 21वीं वर्षगाँठ उत्सव के अवसर पर वे गुरु रविदास जी महाराज के चरणों में नमन करते हुए इस आयोजन के लिये अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करती हैं।

प्रियंका गांधी ने इस आयोजन के दौरान सामाजिक मूल्यों के लिये शहादत देने वाले संत श्री रामानन्द जी महाराज को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया और संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जय लिखते हुए अपना संदेश दिया। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और सांसद वरुण मुलाना ने गुरु रविदास धर्म अस्थान को अपनी सांसद निधि से 51 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।

पिछले वर्ष भी सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अपनी सांसद निधि से अस्थान सवा 31 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय सोनीपत में बाबा साहब के नाम से सोनीपत में लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी।

इसके अलावा 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट, दाल-रोटी योजना, पानी की टंकी, गरीब छात्रों को वजीफे समेत अनेकों योजनाएं चलाई गई जिसे बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय बनाया जायेगा।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बीते दिनों लद्दाख में मातृभूमि की रक्षा के कर्त्तव्य का निर्वहन करते समय शहीद हुए अंबाला के जांबाज जवान सरदार गुरप्रीत सिंह के पैतृक गाँव शेरपुर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को ढाँढस बँधाया।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी सरबजोत सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके माता-पिता, दादी व परिवार के अन्य लोगों से मिले और जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के बेहतरीन व शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश के तिरंगे की शान बढ़ी है बल्कि देशवासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने सचखंड डेरा के प्रमुख संत निरंजन दास, संत मनदीप दास जी महाराज को 21वीं वर्षगाँठ के उत्सव के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि अस्थान द्वारा सर्वसमाज के लिये कार्य किया जा रहा है, जिससे हमारा भाईचारा मजबूत हो रहा है। उन्होंने संत मनदीप दास जी महाराज को संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये साधुवाद दिया और कहा कि 600 साल के बाद भी आज उस अमर वाणी के प्रकाश को याद कर रहे हैं।

हमारी नौजवान पीढ़ी इस वाणी को समाज में लेकर जाने के लिये संकल्पित हो रही है। इस वाणी की गूंज आज विश्व के कोने-कोने में सुनाई दे रही है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने “”जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पातI रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात” का उल्लेख करते हुए कहा कि समानता के पक्षधर गुरु महाराज ने सिखाया कि मनुष्य-मनुष्य में भेद नहीं किया जा सकता।

आज जब हम किसी अस्पताल में जाते हैं और खून की जरुरत पड़ती है तो किस जाति का खून है ये नहीं देखा जाता। जब भगवान् ने इंसान में फर्क नहीं किया तो फर्क करने वाले हम कौन होते हैं। आज से 600 साल पहले अपने अमर दोहों के माध्यम से भारत की संस्कृति में जिन विचारों की रौशनी दी वो आज भी पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक हैं। उन्होंने आगे कहा कि गुरु महाराज के दिखाये हुए रास्ते पर चलकर और उनके विचारों को अपनाकर जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।

इस दौरान सांसद वरुण मुलाना, संत निरंजन दास, संत मनदीप दास, एआईसीसी सचिव प्रदीप नरवाल, पूर्व विधायक चौ. लहरी सिंह, पूर्व विधायक जसबीर मलोर, चित्रा सरवारा, अमित मल, अमीषा चावला, चंदवीर हुड्डा, डॉ राजन, विजेंदर गिल्ला, हरप्रीत चीमा, राम शरण भोला, डॉ जीत सिंह भोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के सहयोग से एडीआर सेंटर में दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध करवाई व्हील चेयर

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : अमर शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर हुआ यज्ञ