इशिका ठाकुर,करनाल:

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज करनाल और कुरुक्षेत्र रहेगी। यात्रा की शुरूआत सुबह 6 बजे तरावड़ी से हुई। धुंध व हलके अंधेरे में राहुल गांधी पैदल चले। रास्ते में राहुल गांधी सड़के किनारे खड़े लोगों को खुद अपने पास बुलाकर बातचीत की।

Bar Jodo Yatra in Karnal and Kurukshetra, Aarti performed at Kurukshetra Brahmasarovar

उनके साथ KC वेणुगोपाल, भूपेन्द्र हुड्‌डा, कुमारी सैलजा व दीपेन्द्र हुड्‌डा भी रहे। पहले यात्रा सुबह साढ़े 8 बजे रायपुर रोड़ान स्थित एक ढाबा पर टी-ब्रैक के लिए रुकी। यहां राहुल ने चाय पी और लोगों कुछ देर बात भी की। यात्रा अब मॉर्निंग ब्रैक के लिए समाना बहु में रुक गई है। यहां से सीधे राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के जिरबाड़ी पहुंचकर 3 बजे फिर से यात्रा शुरू हुई । जो कुरुक्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर जाकर खत्म हुई ।

फिर शाम 6 बजे के बाद राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर महाआरती में हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की ।ब्रह्मसरोवर में आरती करने के पश्चात राहुल गांधी गांव प्रतापगढ़ स्थित जिंदल हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

Bar Jodo Yatra in Karnal and Kurukshetra, Aarti performed at Kurukshetra Brahmasarovar

9 जनवरी को सुबह 6 बजे पदयात्रा फिर से गांव खानपुर कोलियां से शुरू होगी। यहां से यात्रा सुबह 10 बजे शाहाबाद के PWD रेस्ट हाउस में पहुंचेगी। इसके पश्चात साढ़े 3 बजे पट्टी बोरीपुर से शुरू होगी और शाम साढ़े 6 बजे अंबाला के मोहड़ा मंडी आकर रुकेगी। यहां यात्रा का रुख अंबाला कैंट की अनाज मंडी की ओर होगा और यहीं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। अंबाला से फिर बार जोड़ो यात्रा पंजाब में एंट्री करेगी।

इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा लगातार , कुमारी शैलजा, लाडवा विधायक मेवा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा कदम से कदम मिलाकर चलते रहे।

 भी पढ़ें : मॉडर्न किड्स प्ले स्कूल में हुआ अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

ये भी पढ़ें : नई अनाज मंडी के गेट पर किया आढ़तीयो ने जोरदार स्वागत

Connect With Us: Twitter Facebook