Bar Association Navashahr Election: 192 वोट लेकर शमशेर सिंह झिक्का बने बार एसोसिएशन के नए प्रधान

0
173
जीत के बाद एडवोकेट शमशेर झिक्का अपने समर्थकों के साथ।
जीत के बाद एडवोकेट शमशेर झिक्का अपने समर्थकों के साथ।

Aaj Samaj (आज समाज), Bar Association Navashahr Election, नवांशहर l प्रो जगदीश :
जिला नवांशहर बार एसोसिएशन के चुनावों में एडवोकेट शमशेर सिंह झिक्का को प्रधान चुन लिया गया। शमशेर सिंह झिक्का को 192 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी एडवोकेट गुरपाल सिंह काहलों को 113 वोट मिले। इस तरह झिक्का ने 79 वोटों से जीत दर्ज की।

चुनाव में 343 वकीलों में से 307 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जबकि प्रधान पद के लिए दो वोट रद्द हुए। उप-प्रधान पद पर एडवोकेट राजन सूद को चुना गया, जिन्हें कुल 197 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी एडवोकेट सपना जग्गी को 109 वोट मिले, जबकि ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर संजीव शर्मा को चुना गया जिन्हें कुल 180 वोट मिले और नवदीप लोचन को 124 वोट मिले।

चुनावधिकारी एडवोकेट हरमेश सुमन की देखरेख में सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू हुई। चुनावधिकारी हरमेश सुमन ने चुनाव नतीजों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 307 वोट डाले गए। प्रधान पद के लिए एडवोकेट झिक्का को 192 व जीएस काहलों को 113 वोट मिले, जबकि दो वोट रद्द हुए। उप-प्रधान के लिए राजन सूद को 197, जबकि सपना जग्गी को109 वोट मिले, जबकि एक वोट रद्द हुआ।

इसी तरह ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए संजीव शर्मा को 180 तथा नवदीप लोचन को 124 वोट मिले तथा तीन वोट रद्द हुए। बताते चलें कि सेक्रेटरी के लिए एडवोकेट रजिंदर सिंह, कैशियर के लिए गगनदीप दोसांझ, लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए इंद्रप्रीत सिंह, जबकि कार्यकारिणी मेंबरों के लिए गुरप्रीत कौर झिक्का, विजय लक्ष्मी व रोहित कुमार ने को बिना मुकाबला पहले ही निर्वाचित कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook