• हापुड़ उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर महेंद्रगढ़ के अधिवक्ताओं में रोष
  • महेंद्रगढ़ बार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Aaj Samaj (आज समाज),Bar Association in Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ में बार एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने एक दिन वर्क सस्पेंड रखा। हापुड़ उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई दमनात्मक कार्रवाई को लेकर महेंद्रगढ़ के अधिवक्ताओं ने रोष जाहिर किया। इसको लेकर आज पूरी तरह से कोर्ट के कार्य का बहिष्कार किया गया। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सचिव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार मनीराम शर्मा को सौंपा।

महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के सचिव व डिसिप्लिनरी कमेटी बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के सदस्य सुबोध शर्मा सतनाली एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हापुड़ के अधिवक्ताओं पर अत्याचार व महिला अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार बहुत ही निन्दनीय कार्य है। इसकी बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ कड़े शब्दों में निंदा करती है। इस दौरान महेंद्रगढ़ के अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

बार सचिव के अनुसार गाजियाबाद में पुलिस द्वारा अधिवक्ता पर गोली चलाई गई। फरीदाबाद में महिला अधिवक्ता पर झूठी एफआईआर दर्ज कि गई। यह पुलिस बर्बरता की अति है और न्याय प्रणाली के एक स्तम्भ को कमजोर करने कि साजिश है। इस अवसर पर कुलदीप यादव पूर्व प्रधान, पवन पारीक, सुरेंद्र बंसल, सुदीप यादव, अंकित यादव, कमल यादव, सुमन यादव, पुष्पेंद्र शेखावत, पवन तंवर एडवोकेट सहित बार सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Trilochan Singh : नगर निगम चुनाव से भाग रहे हैं मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook