मनोज वर्मा, कैथल:
Bar Association Election जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सचिव पद के उम्मीदवार अंकुश जिंदल को अग्रवाल वैश्य समाज ने अपना समर्थन दिया है। इस मौके पर समाज की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया।

प्रेसवार्ता के दौरान समाज की स्टूडेंट इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश गर्ग ने कहा कि, जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अग्रवाल वैश्य समाज अंकुश जिंदल का दल-बल के साथ समर्थन करता है।

जिंदल को बताया जुझारू व्यक्तित्व (Bar Association Election)

सोशल मीडिया ईकाई के प्रदेश संयोजक हिमांशु गोयल ने कहा कि, अंकुश जिंदल एक जुुझारू व्यक्तित्व के धनी है। समाज के हर व्यक्ति की जरूरत के समय वो सबसे अग्रीम पंक्ति में खड़ें मिलते हैं।

उन्हें खुशी होगी कि अंकुश जिंदल चुनाव जीतकर बार एसोसिएशन की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस मौके पर अंकुश जिंदल ने कहा कि, कैथल कोर्ट में अधिवक्ताओं की अनेकों समस्याएं है।

समस्याओं को निपटाना ही लक्ष्य (Bar Association Election)

उनका मकसद ओरों की तरह चुनाव जीतकर बैठना नहीं है। बल्कि वो बार की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएंगे।

इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के कैथल विधानसभा अध्यक्ष राहुल गर्ग, महिला अध्यक्ष राजेश देवी सिंगला, किरण सिंगला, प्रशांत गुप्ता, अधिवक्ता चिराग मित्तल, ईशान गोयल, स्टूडेंट आर्गनाइजेशन कैथल जिलाध्यक्ष अजय गर्ग मौजूद रहे।

(Bar Association Election)

Read Also : Karnal News Of Marriage Of Foreign Girl भारतीय संस्क्रति का प्यार खींच लाया इडीका को इंडिया में

Connect With Us: Twitter Facebook