Bapu will donate 5 crore rupees for the construction of Ram temple: राम मंदिर निर्माण मेंमुरारी बापू देंगे 5 करोड़ रुपए का दान

0
275

वर्षोके बाद अब राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो पाया है। राम मंदिर निर्माण के लिए धर्म गुरु मोरारी बापू ने अपनी ओर से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। भगवान राम के अनन्य भक्त मुरारी बापूने मंदिर निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए की धनराशि देगें। बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए कई संगठनों ने बड़ी रकम दान करने का प्रस्ताव किया है। बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट ने फरवरी में कहा था कि वह मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का दान देगा। बता दें कि पांच अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होना है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। भूमि पूजन के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ अन्य लोगों के भी भाग लेने की संभावना है।