बप्पी लहिरी का किस वजह से हुआ निधन, जाने 1 महीने से क्यों थे अस्पताल में भर्ती : Bappi Da Death Reason

0
522
Bappi Da Death Reason
Bappi Da Death Reason

Bappi Da Death Reason

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :
Bappi Da Death Reason : हाल ही में संगीत गायका लता मंगेशकर जी और संध्या मुखर्जी के निधन के दुख से लोग उबरे भी नहीं थे कि संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी का निधन हो गया। मुंबई के एक Criticare हॉस्पिटल में बप्‍पी दा ने अंतिम सांस ली। बप्‍पी लाहिड़ी काफी समय से बीमारियों से जूज रहे थे। जिसके चलते वह काफी समय से Criticare हॉस्पिटल में एडमिट थे।

संगीत की दुनिया बप्‍पी लाहिड़ी को बॉलीवुड पर राज करने वाले गायक कहा जाता है। जैसे ही बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर सामने आई, किसी को भी इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल सा हो गया । हर कोई यह सोच रहा था कि काश यह खबर गलत साबित हो। लेकिन बप्पी दा के निधन की पुष्टि होते ही ऐसा मनो चारो तरफ सन्नाटा सा छा गया। आज हम बप्‍पी लाहिड़ी जी के निधन होने के सच के बारे में जानेगे।

इस कारण हुआ निधन

Bappi Lahiri Death Reason
Bappi Lahiri Death Reason

Criticare हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दीपक से ख़ास बात चित के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि बप्पी लाहिरी अस्पताल में एक महीने से भर्ती थे। उन्हें सोमवार यानि 14 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार को उनकी हालत और गंभीर हो गई थी। बप्पी दा के परिवार ने तुरंत डॉक्टर को घर बुलाया। इसके बाद बप्पी दा को अस्पताल लाया गया। डॉक्टर का कहना है कि बप्पी दा हेल्थ संबंधी काफी परेशानियों से काफी समय से जूझ रहे थे। उनका निधन OSA (obstructive sleep apnea) के कारण हुआ। (Bappi Da Death Reason)

क्या है OSA?

obstructive sleep apnea
obstructive sleep apnea

OSA की फुल फॉर्म Obstructive Sleep Apnea है। यह एक प्रकार की बीमारी है जो नींद पूरी न होने के कारण होती है। इसमें नींद के दौरान सांस लेने में व्यक्ति को तकलीफ होती है। इस वजह से न सिर्फ वजन बढ़ जाता है बल्कि ब्लड में ऑक्सिजन की मात्रा भी कम हो जाती है।

Bappi Da Death Reason

Read Also : खेलते कूदते बच्चे ही अच्छे, मायूस बच्चा चिंता का विषय International Childhood Cancer Day
Connect With Us : Twitter Facebook