बापौली के अंशु ने नेशनल सब जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

0
130
Bapauli's Anshu won gold in National Sub Junior Wrestling Championship
Bapauli's Anshu won gold in National Sub Junior Wrestling Championship

Aaj Samaj (आज समाज),Bapauli’s Anshu won gold in National Sub Junior Wrestling Championship, पानीपत : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल सब जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में बापौली के अंशु ने जीता गोल्ड मेडल गांव में पहुंचने पर शशिकांत चैरिटेबल ट्रस्ट और ग्राम पंचायत बापौली सरपंच प्रतिनिधि व बापौली भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार रावल ने अंशु पहलवान का स्वागत किया । एडवोकेट शिव कुमार रावल कहा कि हमें ऐसे युवाओं को आगे बढऩे का काम करना चाहिए । अंशु ने अंडर 14 -47 किलो के वजन में कुश्ती की गोल्ड मेडल जीता। परिचय किसी का मोहताज नहीं होता बंदे के अंदर काबिलियत होनी चाहिए।

 

ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हमें प्रेरित करना चाहिए

पिताजी गांव के बापौली के बस अड्डे पर जलेबी की रेहडी लगाते हैं उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करता है और बेटे ने गोल्ड मेडल जीत कर गांव का नाम रोशन किया है। इस दौरान शशिकांत कौशिक के चाचा सुशील कौशिक ने कहा कि ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हमें प्रेरित करना चाहिए और दूसरे बच्चों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए। ऐसे बच्चे ही अपने देश का नाम रोशन करते और खेलों के माध्यम से जो युवा आगे बढ़ते हैं। वह अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करते हैं। हमें ऐसे खिलाडिय़ों पर गर्व है इन युवाओं को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर कोच संदीप शर्मा नन्हेडा, पूर्व चैयरमैन धर्मबीर शर्मा, ओमपाल रावल, डाक्टर सतबीर, दजबीर, संजय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़े  : Benefits of Garlic Tea : गुणों से भरपूर होती है लहसुन की चाय, ऐसे पीने से मिलते है कई फायदे

यह भी पढ़े  : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास

Connect With Us: Twitter Facebook