- शाम 7 बजे पानीपत से बापौली के लिए चलेगी रोडवेज बस, सरपंच की मांग को जीएम रोडवेज ने किया स्वीकार
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : मुख्यमंत्री की बापौली में बस अड्डा बनाने की घोषणा को अधिकारियों अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर दी है। जिसको लेकर हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सरपंच डिम्पल रावल पति व भाजपा बापौली मंडल अध्यक्ष शिवकुमार रावल, बीडीपीओ कार्यालय की और से असिस्टेंट पवन शर्मा डिकाडला के साथ विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया ताकि उचित स्थान पर बस अड्डे का निर्माण किया जा सके और बसें को आने जाने व आस-पास के गांवों के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे। गौरतलब है कि गत 26 नवंबर को समालखा में आयोजित जन आर्शीवाद रैली के दौरान बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय छौक्कर ने बापौली में बस अड्डा बनवाने की मांग की थी, ताकि आस-पास के गांवों को शहर आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो सकें। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनकी मांग को मानते हुए बापौली में ग्राम पंचायत द्वारा जमीन मुहैया कराए जाने पर बस अड्डा बनाने की घोषणा की थी।
पानीपत से बापौली तक शाम 7 बजे बस चलाने का भी आश्वासन दिया
सीएम की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बापौली में विभिन्न स्थानों को निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत की और से जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा को बापौली गांव में कई साईटें दिखाई गई, ताकि जल्द ही बस अड्डे की कार्यवाही शुरू की जा सकें। इस दौरान सरपंच पति शिवकुमार रावल ने जीएम कुलदीप जागडा से मांग करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के विभिन्न गांवों के युवा पानीपत शहर में कोचिंग लेने के लिए जाते है, जोकि देर शाम को घर आते है, इसलिए शाम 7 बजे बापौली के लिए बस चलाई जाए, ताकि कोचिंग लेने के लिए शहर जाने वाले युवक व युवतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे। इस मांग को माने हुए जीएम कुलदीप जांगड़ा ने पानीपत से बापौली तक शाम 7 बजे बस चलाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर वीरेंद्र देशवाल, रविन्द्र रावल, सोनू रावल, संजय भौरिया, असिस्टेंट विजय आदि अनेक मौजूद थे।
- TMC Spokesperson Kunal Ghosh: अपनी जमींदारी संस्कृति छोड़ ममता बनर्जी को गठबंधन का चेहरा बनाए कांग्रेस
- Unprecedented Action: संसदीय इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई, हंगामे के आरोप में 3 दिन में संसद से 92 सांसद निलंबित
- Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बाढ़ से कई इलाके जलमग्न, राहत के नहीं आसार
Connect With Us: Twitter Facebook