Banwari Lal On India News Haryana Manch : सहकारिता मंत्री ने कहा- हमारी सरकार ने शूगर मिलों की कैपिसटी बढ़ाई, घाटा कम करने की दिशा में बड़ी पहल

0
280
Banwari Lal On India News Haryana Manch

आज समाज डिजिटल, India News Haryana Manch पर प्रदेश की सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे पर मौजूद है और प्रदेश की जनता के सवालों को बेबाकी के साथ उठाया जा रहा है। चंडीगढ़ में हो रहे इस सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल भी पहुंचे, जहां उनसे कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान सहकारिता मंत्री बनवारी लाल जी का मंच पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। सबसे पहले बनवारी लाल से पूछा गया कि बनवारी लाल जी सहकारिता बहुत महत्वपूर्ण विभाग है और अंतिम छोर तक जिन योजनाओं को पहुंचाने की बात होती है, उसमें आपकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। कैसे आप इसको देख रहे हैं और किस तरीके से आपका विभाग तमाम योजनाओं को जनता तक पहुंचा रहा है?

इस पर सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने इंडिया न्यूज हरियाणा मंच का आभार व्यक्त करते हुए जवाब दिया कि सहकारिता विभाग आम लोगों के साथ जुड़ा हुआ विभाग है और इसकी अहमियत को देखते हुए देश के अंदर ये विभाग पहले कृषि विभाग के साथ जुड़ा हुआ था लेकिन पीएम मोदी ने इस विभाग को अलग किया। इससे अपने आप में ही इस विभाग का महत्व पता लगता है। ये विभाग किसान, मजदूर सभी से जुड़ा हुआ विभाग है। आत्मनिर्भर बनने के लिए सहकारिता विभाग ही एक रास्ता है।

इसके बाद बनवारी लाल से सवाल किया कि किस तरीके से आत्मनिर्भर बनने में सहकारिता विभाग अपना योगदान दे रहा है? और इसके अलावा हैफेड या अन्य जरिए से आप किस तरीके से आप इसे लोगों से जोड़ पा रहे हैं? इस पर बनवारी लाल ने कहा कि हमारी जितनी भी फेडरेशन है, जैसे शूगर फेड है।

शूगर फेड किसानों से जुड़ा हुआ फेडरेशन है। इसमें गन्ना उत्पादक किसानों का गन्ना हमारी शूगर मिल के अंदर पिरोया जाता है। उसके जरिए किसानों को इसका लाभ मिलता है और हमारी जितनी भी शूगर मिल है ये मिलें हमारी सरकार आने के बाद सीएम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शूगर मिलों को घाटे से निकालने की दिशा में हम काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी शूगर मिलों की कैपिसटी बढ़ाने का काम किया।

2022 तक टरगेट पूरा किया

निजी बड़ी कंपनियों से कैसे मुकाबला कर रहे है? इसपर सहकारिता मंत्री ने कहा कि हम किसानों को कई विकलप देने वाले है जिससे किसानों को फ़ायदा होगा। शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के सवाल पर मंत्री जी ने कहा कि हम हर-घर जल योजना से पहुंचना का काम कर रहे है। 2022 तक हमने यह टारगेट पूरा कर लिया।

हमने हर जिले में लैब बनाया जिसे साफ़ पानी लोगों को मिले। बाकी कमियों को दूर करने का प्रयास हम कर रहे है। सीवेज पर कितने काम हुआ है? इसपर मंत्री जी ने कहा की हम सभी शहरों में इसपर काम कर रहे है। आबादी बढ़ रही है उसी के साथ हम इसको भी बढ़ा रहे है।

यह भी पढ़ें : CM OSD On India News Haryana Manch : बेरोजगारी पर बोले जवाहर यादव- 30 साल तक के 98 प्रतिशत लोगों के पास रोजगार

यह भी पढ़ें : JP Dalal On India News Haryana Manch : कृषि मंत्री बोले- सरकार किसानों के साथ खड़ी, नुकसान की होगी पूरी भरपाई

यह भी पढ़ें : Haryana Manch : कांग्रेस राज में हुआ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : कार्तिक शर्मा ने लोकार्पण समारोह में लिया मां भगवती का आशीर्वाद

Connect With Us: Twitter Facebook