Bar Association Elections में बंशीलाल यादव बने प्रधान

0
433
 Bar Association Elections

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

Bar Association Elections : महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए। जिसमें प्रधान पद के लिए बंशीलाल यादव को 20 वोट से विजय घोषित किया गया। वहीं सचिव पद के लिए अजय नेहरा एक वोट से विजय घोषित किए गए।

चुनाव अधिकारी एडवोकेट सतीश कुमार व एपीओं एडवोकेट राजबीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान के पद के लिए 202 वोटों में से 198 वोट पोल हुए जिसमें एक वोट कैसिंल हुआ।

बंशीलाल यादव को मिले 99 वोट (Bar Association Elections)

बंशीलाल यादव को 99 वोट व अशोक कुमार को 79 वोट मिले व 19 वोट सतबीर को मिले। सचिव पद के लिए अजय नेहरा को 99 वोट व सुबोध एडवोकेट को 98 वोट मिले। चुनाव अधिकारी ने बताया कि उपप्रधान पद के लिए निर्वरोध बबलू एडवोकेट को चुना जा चुका है।

सह सचिव के लिए विनय एडवोकेट, खंजाची के लिए सतीश कुमार डागर को चुना जा चुका है। बंशीलाल एडवोकेट का ये नौवां चुनाव था जिसमें वह चार बार प्रधान के पद पर रह चुके है। बंशीलाल की यह पांचवी बार जीत है।

Also Read : Police and Municipal Administration ने चौंक-चौराहों से हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

Connect With Us: Twitter Facebook