धीरज चाहार, झज्जर :
पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल को लिखित में दी शिकायत। पुलिस कप्तान ने 1 सप्ताह में कार्यवाही का आश्वासन दिया। छारा निवासी जगबीर नामक किसान नो अगस्त को अपने खाते से 150000 निकाल कर लाए थे। लेकिन जब अगले दिन अपनी पासबुक की एंट्री कराने बैंक में गए तो बैंक में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने उनका एटीएम कार्ड मांगा और कहा कि क्या आपने कंप्यूटर में इसका रिकॉर्ड करवा लिया है और किसान के साथ ठगी कर दी । किसान के खाते से 40000 एटीएम के द्वारा तथा 110000 कैश विड्रोल के द्वारा बिना किसान की जानकारी के निकाल लिए गए। बैंक में 2 साल से बंद पड़े थे सीसीटीवी कैमरे। अगर कल को बैंक में लूट जैसी वारदात हो जाती है तो कैसे होंगे काबू आरोपी।