Bank Working Days : क्या बैंक अब से खुलेंगे सिर्फ 5 दिन ?

0
120
Bank Working Days : क्या बैंक अब से खुलेंगे सिर्फ 5 दिन ?
Bank Working Days : क्या बैंक अब से खुलेंगे सिर्फ 5 दिन ?

Bank Working Days : मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है देशभर के बैंक सप्ताह में केवल 5 दिन खुलेंगे और शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। यह नियम अप्रैल 2025 से लागू होंगे यह भी बताया गया। यह बदलाव कथित तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियमों के तहत लागू किया जाना था।

इस बात से बैंक के ग्राहकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है। अगर बैंक के वर्तमान कार्यदिवस की मांग करे तो सोमवार से शनिवार तक खुले रहते है और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है।

कोई नया नियम नहीं हुआ पेश

कई लोग इस बात पर स्पष्टीकरण मांग रहे हैं कि क्या वाकई बैंकिंग कार्य सप्ताह में बदलाव होने वाला है। सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस खबर के बारे में एक निश्चित तथ्य जांच उपलब्ध कराई है।

PIB ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि RBI ने बैंकों के लिए पांच दिवसीय कार्य सप्ताह से संबंधित कोई नया नियम पेश नहीं किया है। PIB फैक्ट चेक के अनुसार, “लोकमत टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अप्रैल से बैंकिंग क्षेत्र में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की शुरुआत की जाएगी। यह दावा गलत है।”

बैंकिंग यूनियनों ने कर्मचारियों के कार्य-जीवन संतुलन को बेहतर बनाने के लिए लंबे समय से पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की वकालत की है।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम-थीम से 25 अप्रैल को फतेहाबाद में प्रवेश करेगा साइकिलों का काफिला