वित्त वर्ष 2022 के आखिरी महीने मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लीजिए अपने फाइनेंशियल काम, यहां देखें बैंक होलीडे की पूरी लिस्ट

0
566
Bank Holidays In March List

आज समाज डिजिटल, Bank Holidays In March List : मार्च का महीने शुरू होने में मात्र 2 दिन रह गए हैं। यह महीना वित्त वर्ष 2021-22 का आखिरी महीना है। यदि आपको मार्च महीने में बैंक से जुड़ा काम हो या फिर किसी तरह की फाइनेंशियल प्लानिंग करने जा रहे हैं, तो अभी से तैयार हो जाएं। क्योंक मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। (RBI Released Bank Holidays List) इसमें होली समेत अन्‍य त्‍योहारों के अलावा सैटरडे, संडे जैसे वीकली हॉलीडे शामिल हैं। ये हॉलीडेज 3, पांच, सात, आठ, 9, 11, 12, 19, 22, 25, 26 और 30 मार्च को हैं। इसमें सात मार्च को होलिका दहन, आठ मार्च होली और 30 मार्च को रामनवमी भी शामिल है। इसमें कुछ हॉलीडेज ऐसे भी हैं, जो राज्‍यों पर लागू नहीं है। ये है पूरी लिस्‍ट…

Bank Holidays In March List 

3 मार्च 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।

5 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

7 मार्च 2023- धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग के अवसर पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, राची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

8 मार्च 2023- होली के दिन अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, न्यू दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

9 मार्च 2023- केवल पटना में होली के मौके पर बैंक हॉलिडे रहेगा।

11 मार्च 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी

12 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

19 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

22 मार्च 2023- गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

25 मार्च 2023- चौथे शनिवार की छुट्टी

26 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

30 मार्च 2023- राम नवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे।

RBI ने 3 कैटेगरी में बांटी हैं बैंकों की छुट्टियां

बैंक हॉलीडे लिस्ट को रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 3 केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं। इनमें सभी रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook