Bank Holiday : जानिए जुलाई के महीने में कितने दिन होंगे बैंक बंद

0
158
Bank Holiday

Bank Holiday: जुलाई का महीना चल रहा है। जिससे लोगों के लिए बैंकिंग से जरूरी ऐसे कई कामकाज होते हैं। जिन्हें इस महीने करना जरूरी होता है। कई युवा कई माता-पिता है जो अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए फीस जमा करने या फिर बैंक की जरूरी काम करने होते हैं ।

अगर आपका भी जुलाई के महीने में जरूरी काम है। जिसके लिए आपको सरकारी ऑफिस जाना है तो आपको बता दें कि अगले हफ्ते चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जिससे आपको यहां पर जरूरी जानकारी में भारतीय रिजर्व बैंक के ओर से जारी की गई बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे यहां पर छुट्टियों की लिस्ट जान जानकार ही बैंक जाएं।

कई राज्यों में सोमवार और मंगलवार 8 जुलाई और 9 जुलाई को बंद रहने वाला है। इसके अलावा अगले हफ्ते शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेगें, जिससे आप के लिए यहां पर जानना जरुरी है, अगले हफ्ते सात दिनों में से चार दिन बैंक बंद रहने वाला है।

जुलाई 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट – राज्यों के मुताबिक

5 जुलाई (शुक्रवार) गुरु हरगोविंद जी जयंती
6 जुलाई (शनिवार) एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
7 जुलाई (रविवार) वीकेंड (पूरे भारत में)
8 जुलाई (सोमवार) कांग (रथजात्रा) (मणिपुर)
9 जुलाई (मंगलवार) द्रुक्पा त्शे-ज़ी (सिक्किम)
13 जुलाई (शनिवार) वीकेंड (पूरे भारत में)
14 जुलाई (रविवार) वीकेंड (पूरे भारत में)
16 जुलाई (मंगलवार) हरेला (उत्तराखंड)
17 जुलाई (बुधवार) मुहर्रम/आशूरा/यू तिरोट सिंग दिवस (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा) में बैंक बंद रहेंगे।
21 जुलाई (रविवार) वीकेंड
27 जुलाई (शनिवार) वीकेंड
28 जुलाई (रविवार) वीकेंड

बैंक में छूट्टी होने पर ऐसे करें लेनदेन

हालांकि आपको बता दें कि देश में डिजिटल बैंकिंग तेजी से बढ़ रही है। जिससे कई लोग हैं जो डिजिटल माध्यम से यूपीआई पेमेंट करने लगे है। आपको बता दें कि कैश का लेनदेन बैंक बंद होने पर एटीएम से निकाल सकेंगे। आप यूपीआई से भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं जो आज के बीच युवाओं में तेजी से चलन में है।

यह भी पढ़ें: Ration Card KYC New Rule : निशुल्क होती है राशन कार्ड की KYC