Bank Fraud by Manager: बैंक में फर्जीवाड़ा करने का आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

0
506
Fraud of Being a Sales Manager
Fraud of Being a Sales Manager
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Bank Fraud by Manager: महाराणा प्रताप चौक के पास आइआइएफएल बैंक में फर्जीवाड़ा के आरोपित जोहडीपुरा मोहल्ला निवासी कर्ण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।(Bank Fraud by Manager) आरोपित इस बैंक में मैनेजर था। उसके खिलाफ क्षेत्रीय प्रबंधक संजय शर्मा की शिकायत पर गांधीनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा में चल रही थी।

ग्राहकों से पैसे लिए, लेकिन बैंक में जमा नहीं कराया

पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया था कि शाखा प्रबंधक कर्ण सिंह ने यहां पर ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा किया। शिकायत पर आडिट किया गया, तो सामने आया कि कर्ण सिंह ने कई ग्राहकों से पैसे लिए, लेकिन उन्हें बैंक में जमा नहीं कराया था। बैंक में गोल्ड के नाम पर लोन भी दिया जाता है। जिस पर यहां पर कई ग्राहकों ने गोल्ड रखकर लोन लिया है। उन ग्राहकों को भी पैसा नहीं दिया गया। जिसको लेकर बैंक के बाहर काफी हंगामा भी हुआ था।

Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022

Connect With Us : TwitterFacebook