आज समाज डिजिटल
कुरुक्षेत्र। संदिग्ध परिस्थितियों में एक बैंक कर्मचारी द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। ब्रह्मसरोवर में युवक के छलांग लगाने की सूचना पर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव बाहर निकालकर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मृतक की शिनाख्त सेक्टर 13 निवासी मोहित शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के रामपाल की शिकायत पर मृतक की पत्नी अंबाला निवासी रुचिका और उसके पिता-माता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।