Himachal Crime News : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा बैंक सहायक प्रबंधक

0
82
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा बैंक सहायक प्रबंधक
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा बैंक सहायक प्रबंधक

राज्य सहकारी बैंक नौहराधार की शाखा में करोड़ों के घोटाले के आरोपी पर एक्शन

Himachal News (आज समाज)नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक नौहराधार की शाखा में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नौहराधार को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में हुए 4.2 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच शिमला से आई ऑडिट टीम द्वारा किया जा रहा है। आरोपी 2013 से इस शाखा में कार्यरत था और जांच में यह पता लगा कि उसने कब से और कितना घोटाला किया है। शिमला से आए एमडी श्रवण मांटा और हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने मीडिया को बताया कि अभी तक जांच-2017 तक की अवधि को कवर कर रही है।

ऑडिट टीम बारीकी से जांच कर रही है , जिसमें दो-तीन दिन और लग सकते हैं। एमडी श्रवण मांटा ने नौहराधार बाजार में व्यापार मंडल के सदस्यों से मुलाकात की और जांच में तेजी लाने का आश्वासन दिया। घोटाले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई को भी जांच के लिए लिखा गया है। उधर, डीएसपी संगडाह मुकेश ढड़वाल ने बताया कि उक्त कर्मी को गुरुवार को कोर्ट मे पेश किया गया व न्यालय ने उक्त आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायालय हिरासत मे भेजा गया है।