संजीव कौशिक, रोहतक:
Bank Account Hack: पुलिस के मुताबिक सनसिटी निवासी कविता ने दी शिकायत में बताया कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय में मैथ की प्राध्यापिका है।(Bank Account Hack) मैने अपना क्रेडिट कार्ड का अकाउंट नंबर बंद करवाने का प्रयास किया। इसके लिए ऑनलाइन स्टेट बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकाला।
उसने अपने मोबाइल नंबर पर उस नंबर पर कॉल की। कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने उसका क्रेडिट कार्ड नंबर मांगा। उसने नंबर बता दिया। इसके बाद कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि फोन होल्ड रखो।(Bank Account Hack) 5 से 10 मिनट बाद फोन कट गया। इसी बीच उसके पास मैसेज आया कि उसके खाते से सात बार में 3 लाख 56 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए हैं।
Read Also: Congress Party Meeting: सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से होगा पार्टी के नए युग का उदय : बतरा
Also Read : झटका: हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत्तकर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर ब्रेक, विरोध Brakes On Free Bus Travel