वसंतकुंज पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध रूप से बॉर्डर पार करके आए थे भारत
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और उसके बाद उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई की ताजा कड़ी में एक ऐसे परिवार की खिनाख्त हुई जो अवैध तरीके से बॉर्डर पार करते हुए भारत पहुंचा और फिर दिल्ली में आकर रहने लगा। इस परिवार में पति-पत्नी और उनके छह बच्चे शामिल थे। इस परिवार की पहचान के बाद जब उनसे दस्तावेज मांगे गए तो वे किसी भी तरह के दस्तावेज दिखाने में नाकामयाब रहे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पश्चिमी जिले की वसंतकुंज पुलिस ने परिवार को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया है।
इस तरह दिल्ली पहुंचा परिवार
पुलिस को दी जानकारी में बांग्लादेश निवासी जहांगीर पुत्र समसुल शेख ने बताया कि कुछ साल पहले जंगल के रास्ते अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत में घुस गया और उसके बाद दिल्ली आ गया। यहां कुछ साल रहकर वापस चला गया और बॉर्डर पार कर जंगल के रास्ते परिवार को लेकर दिल्ली आ गया।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वसंत कुंज दक्षिण थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह, एटीओ इंस्पेक्टर रतन सिंह, एसआई उपेंद्र, एसआई पवन, डब्लू/पीएसआई प्रीति व नेमी चंद की टीम ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों सहित प्रवासियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया था। इंस्पेक्टर रतन सिंह की टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान, घर-घर जाकर सत्यापन किया गया और लगभग 400 परिवारों की जांच की।
मेट्रो स्टेशन के पास पकड़े 7 बांग्लादेशी
ऐसी की एक अन्य कार्रवाई करते हुए दक्षिण दिल्ली पुलिस ने सात अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि एक टीम ने फतेहपुर बेरी इलाके में अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पांच महिलाओं सहित बांग्लादेश के सात नागरिकों को पकड़ा। उन्होंने कहा कि झुग्गियों, श्रमिक शिविरों और अनधिकृत कॉलोनियों में छापे मारे गए, जिससे अवैध अप्रवासियों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान मोहम्मद उमर फारुक (33), रियाज मियां (20) और पांच महिलाओं के रूप में की गई है, जो सभी बांग्लादेश की रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Political News : भाजपा नेता लोगों को बांट रहे पैसे : आतिशी