नागपुर। सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने के बाद राजकोट में भारतीय टीम को 1-1 से बराबरी पर आने का मौका देने के बाद बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो का कहना है कि सीरीज जीतने के लिए वह भारत के कम अनुभवी गेंदबाजों को टारगेट करेंगे। नागपुर में होने वाले तीसरी और निर्णायक टी-20 से पहले कोच डोमिंगो ने कहा- भारतीय टीम अभी चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बिना ही खेल रही है, जिससे तीन मैचों की सीरीज में गेंदबाजी की जिम्मेदारी खलील अहमद, दीपक चहर और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर है। इन्हें कम अनुभव है। लिहाजा इन्हें टारगेट किया जा सकता है।
डोमिंगो ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा- यह किसी से छिपा नहीं है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण कम अनुभवी है। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और अपनी रणनीति पर कायम रहते हैं तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला सकते हैं। उन्होंने कहा- देखिए, उनकी टीम अच्छी है लेकिन हम यह भी सोचते हैं कि अगर हम अपनी काबिलियत के हिसाब से बल्लेबाजी करेंंगे तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला देंगे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम दोनों मैचों में विजेता रही है, जिससे टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाती है।
डोमिंगो ने कहा- मुझे लगता है कि ओस मैचों को प्रभावित कर रही है। टॉस की भूमिका अहम होगी, दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही दोनों टीमों ने जीत हासिल की। लेकिन अगर पिछले मैच में हम 180-190 रन बना लेते तो हम खुद को बेहतर मौका दे सकते थे। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.