Bangladesh Violent Incidents: शेख हसीना के करीबी प्रोड्यूसर व फिल्म स्टार बेटे की पीट-पीटकर हत्या

0
137
Bangladesh Violent Incidents शेख हसीना के करीबी प्रोड्यूसर व फिल्म स्टार बेटे की पीट-पीटकर हत्या
Bangladesh Violent Incidents : शेख हसीना के करीबी प्रोड्यूसर व फिल्म स्टार बेटे की पीट-पीटकर हत्या

Beaten To Death Case In Bangladesh, (आज समाज), ढाका: बांग्लादेश में हिंसा के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को देश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद वहां हिंसक घटनाएं अभी थमी नहीं हैं। भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इसके अलावा भीड़ बांग्लादेश के जाने-माने गायक राहुल आनंद के घर में घुस गई और वहां लूटपाट कर घर को आग लगा दी।

सदमे में बंगाली सिनेमा के कई सितारे

सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान की हत्या की खबर सामने आने के बाद बंगाली सिनेमा के कई सितारे सदमे में हैं।
सलीम खान एक प्रोड्यूसर थे। कहा जाता है कि वह शेख हसीना के करीबी रहे हैं। वह चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे। बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए भी इसकी जानकारी दी है।

बांग्ला चलचित्र के मुताबिक, शान्तो और उनके पिता सलीम खान दोपहर में जब घर जा रहे थे, तभी फरक्काबाद बाजार में गुस्साई भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। पहले पिता व बेटे ने गोली चलाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर भीड़ ने दोनों पर हमला कर दिया।

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड से भी जुड़े थे सलीम

सलीम खान ‘मुजीबुर रहमान’ पर बनी चर्चित फिल्म के प्रोड्यूसर थे। वह भारत की बंगाली फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड से भी जुड़े हुए थे। उन्होंने टॉलीवुड के बड़े फिल्म स्टार्स में से एक देव के साथ एक फिल्म ‘कमांडो’ बनाई थी, जो रिलीज नहीं हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टॉलीवुड में सलीम की लगभग 10 फिल्में प्रोडक्शन के अलग-अलग स्टेज पर थीं और इनमें बड़े टॉलीवुड स्टार्स काम कर रहे थे।

पिता व पुत्र पर एक मामला भी दर्ज

बता दें कि सलीम खान और शान्तो पर एक मामला भी दर्ज है। दोनों को चांदपुर समुद्री सीमा पर पद्मा-मेघना नदीं में अवैध रेत खनन मामले में दोषी पाया गया था। इस केस में सलीम जेल भी जा चुके थे। वहीं, शान्तो पर भ्रष्टाचार निरोधक आयोग में केस चल रहा था। उनके खिलाफ 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप था।