Bangladesh News,(आज समाज), ढाका: बांग्लादेश में भारतीय मौलाना साद और बांग्लादेश के मौलाना जुबैर के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार राजधानी ढाका से 40 किलोमीटर दूर टोंगी कस्बे में इज्तिमा के आयोजन को लेकर मंगलवार को यह घटना हुई है। अधिकारियों ने बताया है कि दोनों पक्षों ने हिंसक झड़प में 7 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।
अस्पताल में दोनों गुटों के बीच फिर भिड़ंत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को ढाका स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों गुटों के बीच फिर भिडंत हो गई। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृहमंत्री मोहम्मद जहांगीर आलम ने बताया कि चार लोगों की मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन ने झड़प के बाद टोंगी में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है। वहां सेना को तैनात कर दिया गया है।
इज्तिमा आयोजित करना चाहते हैं साद समर्थक
पुलिस के मुताबिक मौलाना साद के समर्थक टोंगी मैदान (Tongi Plain) में 20 दिसंबर से 5 दिन तक इज्तिमा आयोजित करना चाहते हैं। मौलाना जुबैर के समर्थक मौलाना साद के समर्थकों को यहां इज्तिमा आयोजित नहीं करने देना चाहते जिसके चलते उन्होंने (जुबैर समर्थक) पहले ही इज्तिमा मैदान पर कब्जा कर लिया था। इस बीच मंगलवार अलसुबह लगभग 3:30 बजे मौलाना साद समर्थक भी मैदान में पहुंच गए। इसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई।
इज्तिमा को एक चरण में करने की मांग कर रहे जुबैर समर्थक
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से जुबैर के समर्थक दो चरणों में आयोजित होने वाले टोंगी इज्तिमा को एक चरण में करने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ जुबैर समर्थकों का आरोप है कि शेख हसीना की पार्टी ने मुस्लमानों के बंटवारे के मकसद से इज्तिमा को दो फेज में शुरू किया था। उन्होंने मौलाना साद के समर्थकों पर भारत का एजेंट होने का भी आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें : Chaos Outside Parliament: संसद के बाहर अफरातफरी में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी घायल