आज समाज डिजिटल, ढाका:

Bangladesh violence

पिछले दिनों बांग्लादेश में कट्टरपथियों द्वारा हिंदुओं पर शुरू हुए हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। गत दिनों कुछ कट्टरपथियों ने हिंदू मंदिरों और श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था जिसमें दर्जनों मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया और कई हिंदू लोगों को की मौत हो गई थी। अब ताजा हमले में रविवार देर रात कुछ उपद्रवियों ने हिंदू बहुल इलाके में कुछ घरों में आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार आग से 65 से ज्यादा हिंदुओं के घरों को नुकसान पहुंचा है। न्यूज एजेंसियों को दी जानकारी में स्थानीय संघ परिषद के अध्यक्ष के मुताबिक, कम से कम 65 हिंदुओं के घर पर हमला किया गया और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया है। इसमें 20 घर पूरी तरह जल चुके हैं।

इस तरह हुआ बवाल

रविवार रात आग लगाए जाने की वजह एक सोशल मीडिया पोस्ट को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इसके बाद तनाव पैदा हो गया और उपद्रवियों ने उस शख्स के घर पर हमला बोल दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको तो सुरक्षा प्रदान कर दी, लेकिन उपद्रवियों ने आसपास के घरों को आग के हवाले कर दिया।

पिछले पांच दिन से हो रहे हिंसक हमले

बांग्लादेश में 13 अक्टूबर से हिंदुओं पर हमले शुरू हुए हैं। पहले अलग-अलग स्थानों पर दुर्गा पंडालों को निशाना बनाया गया था और हिंदुओं पर हमला किया गया था। इसमें चार हिंदुओं की मौत हो गई थी, वहीं 60 से ज्यादा घायल हो गए थे।

Read Also : Punjab Assembly Election 2022: सीएम चन्नी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू

    Green Beans Prevent the Progression of Diabetes डायबिटीज को बढ़ने से रोकती है हरी बीन्स