Bangladesh Violence: राजधानी ढाका में फिर हिंसा, 32 लोगों की मौत

0
86
Bangladesh Violence राजधानी ढाका में फिर हिंसा, 32 लोगों की मौत
Bangladesh Violence : राजधानी ढाका में फिर हिंसा, 32 लोगों की मौत

Violence Again In Bangladesh, (आज समाज), ढाका: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा हो गई है और प्रदर्शनकारियों व सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में 32 लोगों की आज मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच झड़पें हुईं और इसमें कम से कम 32 लोग मारे गए व 30 अन्य घायल हो गए हैं। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

भारत ने अपने नागरिकों को किया अलर्ट

भारत ने ताजा हिंसा के बाद बांग्लादेश में रहने वाले अपने नागरिकों से सतर्क व संपर्क में रहने को कहा है। सहायक उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारत के सहायक उच्चायोग, सिलहट के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों से इस कार्यालय के संपर्क में रहने का अनुरोध किया जाता है और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। आपात स्थिति में, कृपया +88-01313076402 पर संपर्क करें।

मुंशीगंज में हुई झड़प

दरअसल, सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी एक ‘असहयोग कार्यक्रम’ में भाग लेने पहुंचे। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शनकारियों और अवामी लीग के समर्थकों के बीच मुंशीगंज में हुई झड़प में कम से कम 32 लोगों की मौत हुई और 30 अन्य घायल हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की और आरक्षण में सुधार को लेकर हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए।