Bangladesh Violence Updates: उपद्रवियों ने एक और हिंदू परिवार का घर जलाया

0
150
Bangladesh Violence Updates उपद्रवियों ने एक और हिंदू परिवार का घर जलाया
Bangladesh Violence Updates : उपद्रवियों ने एक और हिंदू परिवार का घर जलाया

Thakurgaon Sadar Upazila, Bangladesh, (आज समाज), ढाका: बांग्लादेश में आगजनी व अन्य हिंसक घटनाएं अब भी जारी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने व देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमे हैं। देश में लगातार अल्पसंख्यकों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है।

पीड़ित का राजनीति से नहीं कोई लेना-देना

उपद्रवियों ने अब एक ऐसे हिंदू परिवार के घर में आग लगा दी, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। ठाकुरगांव सदर उपजिला के अंतर्गत अक्छा यूनियन के फराबारी मंदिरपारा गांव में मंगलवार शाम को यह वारदात हुई। अक्छा यूनियन परिषद (यूपी) के अध्यक्ष सुब्रत कुमार बर्मन ने  बताया कि पिछले कल  शाम करीब 7:30 बजे अज्ञात लोगों ने फराबारी मंदिरपारा गांव स्थित कलेश्वर बर्मन के घर में आग लगाई।

स्थानीय लोग तुरंत आग बुझाने में लग गए

स्थानीय लोग तुरंत आग बुझाने में लग गए और अंत में आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। शुक्र रहा कि घर में रहने वाले सुरक्षित बच निकले। सुब्रत कुमार बर्मन ने कहा कि कालेश्वर बर्मन का कोई राजनीतिक जुड़ाव नहीं है। वहीं, ठाकुरगांव पुलिस स्टेशन के आफिसर-इन-चार्ज एबीएम फिरोज वहीद ने कहा, पुलिस उसी रात घटनास्थल पर पहुंची थी और अपराधियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।

कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना हुई

टारगेटेड आगजनी की वारदात उसी दिन हुई जब बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस ने दावा किया कि 5 अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय को 48 जिलों में 278 जगह हमलों व धमकियों का सामना करना पड़ा और इसे हिंदू धर्म पर हमला करार दिया। मीडिया रिपोट्स के अनुसार इसी यूनियन के निंबारी कमारपारा गांव में कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब अनंत बर्मन के घर को जला दिया गया था।