Bangladesh Violence: भारत ने उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास में तैनात गैरजरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाया

0
123
Bangladesh Violence उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास में तैनात गैरजरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाएगा भारत
Bangladesh Violence : उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास में तैनात गैरजरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाएगा भारत

Indian High Commission and Consulate At Dhaka, (आज समाज), नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी संकट के बीच भारत सरकार ने वहां से अपने उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास में तैनात गैरजरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। सरकार ने इस संबंध में एडवायजरी भी जारी की है।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान हिंदुओं के घरों व मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में स्थिति के मद्देनजर भारत सरकार ने बांग्लादेश में स्थित भारतीय उच्चायोग व दूतावास में मौजूद गैर जरूरी कर्मियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। सरकार पूरे घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रही है।

एयर इंडिया और इंडिगो ने संचालित की स्पेशल उड़ानें

बता दें कि बांग्लादेश में फंसे भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए एयर इंडिया के साथ ही इंडिगो ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए स्पेश उड़ानें शुरू की हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ानों के जरिए अब तक 400 से अधिक लोगों को भारत लाया जा चुका है।

एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की विशेष उड़ान से बुधवार यानी आज सुबह छह बच्चों समेत 205 लोगों को दिल्ली लाया गया। इंडिगो ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि ढाका हवाई अड्डे के अस्थायी रूप से बंद होने के बाद उसके विमान ने छह अगस्त को वहां से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए कोलकाता के लिए विशेष उड़ान संचालित की।

दोनों एयरलाइन आज भी भरेंगी उड़ान

एयरलाइन ने कहा कि भारत और ढाका के बीच आज से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होगा। बता दें कि इंडिगो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से एक दैनिक उड़ान, जबकि कोलकाता से दो दैनिक उड़ान ढाका के लिए संचालित करती है। एअर इंडिया भी दिल्ली से ढाका के बीच अपनी दो दैनिक उड़ानों को बुधवार से संचालित करेगी। इसके साथ विस्तारा भी बुधवार से तय समयसारिणी के अनुसार ढाका के लिए उड़ानों का संचालन करेगी।

इसलिए हो रहे प्रदर्शन, अब तक 440 मौतें

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। इसके बाद इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अब तक झड़पों में 440 लोग मारे जा चुके हैं।