Bangladesh Update News: प्रदर्शनकारी छात्रों ने की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत सभी जजों के इस्तीफे की मांग

0
126
Bangladesh Update News प्रदर्शनकारी छात्रों ने की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत सभी जजों के इस्तीफे की मांग
Bangladesh Update News : प्रदर्शनकारी छात्रों ने की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत सभी जजों के इस्तीफे की मांग

Bangladesh Supreme Court, (आज समाज), ढाका: बांग्लादेश में तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अब प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत सभी जजों के इस्तीफे की मांग कर डाली है, जिसके चलते राजधानी ढाका में फिर तनाव बढ़ गया है।

चीफ जस्टिस परिसर छोड़कर गए

बता दें कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट का घेराव कर चीफ जस्टिस के तुरंत इस्तीफे की मांग की है। बताया जा रहा है कि हालात को देखते हुए चीफ जस्टिस परिसर छोड़कर जा चुके हैं।

जजों के इस्तीफे की मांग का कारण

दरअसल, चीफ जस्टिस ने नई अंतरिम सरकार से सलाह लिए बिना ही फुल-कोर्ट मीटिंग बुला ली थी, जिसके बाद छात्र भड़क गए। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि कोर्ट के जज साजिश का हिस्सा हैं। माहौल तनावपूर्ण होता देख फुल-कोर्ट मीटिंग कैंसिल कर दी गई। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का घेराव जारी रखा। छात्रों ने चीफ जस्टिस को पद छोड़ने के लिए एक घंटे की मोहलत दी थी।

सुबह की थी फुल कोर्ट मीटिंग रोकने की मांग

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के युवा और खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने आज सुबह ही फेसबुक पर पोस्ट करके चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन से बिना शर्त इस्तीफे और फुल कोर्ट मीटिंग रोकने की मांग की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट का घेराव करने वाले एक प्रदर्शनकारी अब्दुल मुकद्दम ने कहा, ये फासीवादी लोग सुप्रीम कोर्ट व चीफ जस्टिस का इस्तेमाल करके अंतरिम सरकार को गैर-कानूनी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम चीफ जस्टिस पर इस्तीफे का दबाव बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट परिसर में आए हैं।