Muhammad Yunus Head Of Interim Govt, (आज समाज), ढाका: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख की नियुक्ति कर दी गई है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने यूनुस की नियुक्ति का ऐलान किया।

प्रेस सचिव ने बताया कि राष्ट्रपति और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के बीच हुई बैठक के दौरान अंतरिम सरकार की नियुक्ति का फैसला लिया गया। बता दें कि उग्र प्रदर्शनों के बाद अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गईं। इसके बाद देश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया। शेख हसीना फ़िलहाल दिल्ली में हैं। फिलहाल उनके भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है।

फिलहाल देश से बाहर हैं यूनुस

प्रेस सचिव ने बताया कि बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ परामर्श के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। यूनुस फिलहाल देश से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन से हटने का स्वागत करते हुए इसे देश की ‘दूसरी आजादी’ करार दिया है। यूनुस को 2006 में ग्रामीण बैंक के जरिए गरीब-विरोधी अभियान के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

जुलाई से शुरू हुए थे छात्रों के विरोध प्रदर्शन, मृतक संख्या 440

सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। इसके बाद इन प्रदर्शन हिंसक हो गए और इसमें कई लोगों की जान भी चली गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक मृतक संख्या बढ़कर 440 तक पहुंच चुकी है।

हिंदुओं के कई मंदिरों, घरों व दुकानों में तोड़फोड़

ढाका में हिंदू समुदाय के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने यहां हिंदुओं के कई मंदिरों, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की है। महिलाओं पर हमले किए गए। समुदाय के दो नेताओं ने बताया कि हसीना के देश छोड़ने के बाद हुई हिंसा में अवामी लीग पार्टी से जुड़े दो हिंदू नेताओं की मौत हुई।

ढाका में पिछले कल लगभग शांति रही स्थिति

ढाका में स्थिति मंगलवार को काफी हद तक शांत थी। बसें और अन्य सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन सड़कों पर थे और व्यापारियों ने दुकानों को खोला। सरकारी वाहन दफ्तरों की ओर जा रहे थे। बैटरी से चलने वाले कई रिक्शा सड़कों पर चलते दिखाई दिए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सेना और पुलिस के जवान सड़कों पर गश्त कर रहे हैं।