Bangladesh Update News: मोहम्मद यूनुस ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

0
161
Bangladesh Update News मोहम्मद यूनुस ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई
Bangladesh Update News : मोहम्मद यूनुस ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

Bangladesh New PM Mohammad Yunus, (आज समाज), ढाका: नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने पिछले कल यानी गुरुवार को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली। इसके बाद उन्होंने देश में हुई हिंसा पर बयान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोफेसर यूनुस को नई जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी है। यूनुस ने अपने पहले बयान में कबूला कि बांग्लादेश में हिंदुओं सिखों व बौद्धों पर अत्याचार हुए हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान सिख, हिंदु व बौद्धों के अलावा ईसाइयों समेत दूसरे अल्पसंख्यकों को चुन-चुनकर जानबूझ कर निशाना बनाया गया है।

अल्पसंख्यकों पर हमले के मुद्दे से खुद को अलग किया

बता दें कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार है और नए प्रमुख प्रो. यूनुस ने राजनीतिक संकट से जूझ रहे देश में अल्पसंख्यकों पर हमले के मुद्दे पर खुद को अलग कर लिया। जब मोहम्मद यूनुस से बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों सहित अल्पसंख्यकों पर हमले के मुद्दे पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है और नई सरकार इसे खत्म करके सभी की सुरक्षा सुनियिश्चत करेगी।

भारत बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मोहम्मद यूनुस को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द बांग्लादेश में हालात सामान्य होंगे और हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मोदी ने कहा,
नया दायित्व संभालने पर मोहम्मद यूनुस को मेरी शुभकामनाएं। भारत शांति, सुरक्षा और विकास के मकसद से दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंगलवार को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया

गौरतलब है कि मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 84 वर्षीय यूनुस को पिछले कल शपथ दिलाई। उन्हें मंगलवार को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

इसलिए फैली थी हिंसा

नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह देश छोड़कर चली गई हैं। बताया गया है कि हसीना भारत में हैं।