Bangladesh Update: कई राजनीतिक दलों ने यूनुस सरकार से की 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में न मनाने की अपील

0
91
Bangladesh Update कई राजनीतिक दलों ने यूनुस सरकार से की 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में न मनाने की अपील
Bangladesh Update : कई राजनीतिक दलों ने यूनुस सरकार से की 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में न मनाने की अपील

Bangladesh Update News, (आज समाज), ढाका: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के कई राजनीतिक दलों ने नई सरकार से देश में 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में न मनाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है और इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार बनाई गई है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), नेशनल डेमोक्रेटिक मूवमेंट, जमात-ए-इस्लामी, अमर बांग्लादेश पार्टी, गन अधिकार परिषद व बांग्लादेश जातीय पार्टी ने यूनुस की नई सरकार से 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के तौर पर न मनाने की अपील की है।

15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की भी जरूरत नहीं : दल

बीएनपी, अमर बांग्लादेश पार्टी, बांग्लादेश जातीय पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों ने मोहम्मद यूनुस से मुलाकात कर देश में निष्पक्ष चुनाव कराने से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की है। बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान सभी पार्टियों का मानना था कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के तौर पर मनाना अब बंद कर देना चाहिए। साथ ही इस दिन अब सार्वजनिक अवकाश की भी जरूरत नहीं है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

15 अगस्त को इसलिए मनाया जाता है राष्ट्रीय शोक दिवस

बता दें कि बांग्लादेश में 15 अगस्त 1975 को शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान की उनके परिवार के साथ हत्या कर दी गई थी। वह बांग्लादेश के संस्थापक थे। सेना के अधिकारियों ने मुजीबुर्रहमान के घर को चारों तरफ से घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी और उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। तब से बांग्लादेश में 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया जाता है।

शोक दिवस स्वतंत्रता की घोषणा की भावना के विरुद्ध

इस बैठक में शामिल एबी पार्टी के संयोजक सोलेमन चौधरी ने कहा, राष्ट्रीय शोक दिवस स्वतंत्रता की घोषणा की भावना के विरुद्ध है। पार्टी के सदस्य असदज्जुमन फौद ने कहा, अमेरिका के संस्थापक अब्राहम लिंकन और ब्रिटेन के विंस्टन चर्चिल की याद में इन देशों में सार्वजनिक अवकाश नहीं होता। इसी तरह 15 अगस्त को बांग्लादेश में भी सार्वजनिक अवकाश की जरूरत नहीं है।

खालिदा जिया के खिलाफ दर्ज सभी केस वापस लेने का आग्रह

बैठक में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि हमने देश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए इस अंतरिम सरकार को उचित समय दिया है। बीएनपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने सरकार के मुख्य सलाहकार से आग्रह किया है कि उनकी पार्टी की चेयरपर्सन खालिदा जिया और कार्यकारी चेयरमैन तारीक रहमान के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लिए जाएं।