1st Test BAN vs SA : बांग्लादेश की टीम 106 रन पर ऑलआउट

0
6
1st Test BAN vs SA : बांग्लादेश की टीम 106 रन पर ऑलआउट
1st Test BAN vs SA : बांग्लादेश की टीम 106 रन पर ऑलआउट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ढाका में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच

1st Test BAN vs SA (आज समाज), खेल डेस्क : दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने बांग्लादेश पहुंची दक्षिणी अफ्रीका की टीम ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम पर शिकंजा कस लिया है। मेहमान टीम के गेंदबाजों ने मेजबान को पहले टेस्ट की पहली पारी में मात्र 106 रन पर समेट दिया। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शंटो ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया लेकिन उसके बल्लेबाज कप्तान का फैसला सही साबित करने में नाकाम रहे। बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से असफल साबित हुआ और टीम 106 रन पर आॅलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हसन जॉय ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने की बेहतरीन गेंदबाजी

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के बैटरों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों रबाडा और मुडलर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने भी मेजबान टीम को भी तीन झटके दिए।

मुडलर ने दिए बांग्लादेश को शुरुआती झटके

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मुडलर ने बांग्लादेश के टॉप व मीडिल आॅर्डर को पूरी तरह से दबाव में रखा। मुडलर ने बांग्लादेश के शुुरुआती तीन झटके देकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया। जिससे बांग्लादेश की टीम पूरी पारी में उबर नहीं सकी और 106 रन पर आउट हो गई। दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर को शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : World Test Championship : भारत के लिए मुश्किल हुई डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह