Bangladesh Situation: राजधानी ढाका में कर्फ्यू खत्म, सामान्य होने लगी स्थिति

0
130
Bangladesh Situation राजधानी ढाका में कर्फ्यू खत्म, सामान्य होने लगी स्थिति
Bangladesh Situation : राजधानी ढाका में कर्फ्यू खत्म, सामान्य होने लगी स्थिति

Bangladesh Fresh Situation (आज समाज), ढाका: बांग्लादेश में हालात सामान्य होने लगे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी ढाका में कर्फ्यू खत्म हो गया है और धोरे-धीरे स्थिति थोड़ी सामान्य होने की तरफ बढ़ रही है। गौरतलब है कि ढाका में बीते कुछ दिन से जारी प्रदर्शन दो दिन से उग्र हो गए थे और इस दौरान 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हालात बिगड़ता देखकर पीएम शेख हसीना ने पिछले कल पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़ गई थीं।

संसद भंग, अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी

बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने इस बीच संसद भंग कर दी है और इसके साथ ही देश में अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं। वह नेतृत्व करने के लिए तैयार हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यूनुस के प्रवक्ता के हवाले से यह दावा किया जा रहा है।

बांग्लादेश में नाहिद इस्लाम ने किया विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व

बांग्लादेश में जिन विरोध प्रदर्शनों के चलते शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा, उनके पीछे नाहिद इस्लाम का नाम बताया जा रहा है। नाहिद समाजशास्त्र का छात्र और छात्र नेता है। उसे अक्सर बांग्लादेशी ध्वज को अपने माथे पर बांधे देखा जाता है। बांग्लादेश के युवाओं में नाहिद की अच्छी पकड़ है। नाहिद ने शुरुआत में आरक्षण के विरोध में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया और बाद में इसी आंदोलन के चलते बांग्लादेश में सरकार गिर गई।

तस्लीमा नसरीन ने शेख हसीना पर साधा निशाना

निर्वासित जीवन जी रहीं बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने बांग्लादेश के हालात के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर निशाना साधा है। शेख हसीना ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि ‘शेख हसीना ने इस्लामी कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए मुझे साल 1999 में देश से बाहर कर दिया था और फिर कभी भी मुझे बांग्लादेश में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी। अब छात्र आंदोलन में मौजूद उन्हीं इस्लामी कट्टरपंथियों ने शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।’