Bangladesh Protests Impact On India : बांग्लादेश में तख्ता पलट से भारत की इन कंपनियों पर होगा सीधा असर- रखें नज़र

0
211
Bangladesh Protests Impact On India : बांग्लादेश में तख्ता पलट से भारत की इन कंपनियों पर होगा सीधा असर- रखें नज़र
Bangladesh Protests Impact On India : बांग्लादेश में तख्ता पलट से भारत की इन कंपनियों पर होगा सीधा असर- रखें नज़र

Bangladesh Protests Impact On India: भारतीय कंपनियों के बिजनेस और ऑपरेशन पर सीधा असर होगा. बांग्लादेश में काम कर रही इमामी और इंडोफिल जैसे कंपनियों को विरोध प्रदर्शन और कर्फ्यू के कारण अपने प्लांट बंद करने पड़े.

 

दूसरी ओर, पड़ोसी देश में अशांति भारत के कपड़ा क्षेत्र के लिए एक अवसर साबित हो सकती है. न्यूज पेपर बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक- भारत के कपड़ा केंद्र तिरुपुर को ऑर्डरों में 10 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद है. क्योंकि चल रही मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल और अमेरिका तथा यूरोप के प्रमुख ब्रांडों का भरोसा डगमगाने से उसे फायदा मिलेगा.