Attacks on Hindu Temples In Bangladesh, (आज समाज), नई दिल्ली/ढाका: बांग्लादेश में अब दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों में चोरी की वारदातें सामने आइ हैं। इस दौरान पंडालों पर बम भी फेंके गए, जिसको लेकर जब भारत ने कड़ी आपत्ति जताई तो बांग्लादेश बैकफुट पर आ गया। बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की बर्खास्तगी के बाद से ही हिंदू व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर घोर अत्याचार के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद अब दुर्गा पूजा के बीच अपराधियों ने हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें : Dussehra 2024: देश में रही विजयदशमी की धूम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने तीर चलाकर किया रावण दहन
भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंदिरों पर हमलों को लेकर शनिवार को कड़ी आपत्ति जताई। मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के सत्ता संभालने के बाद भी देवी-देवताओं व मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाएं बंद नहीं हुई हैं। विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पड़ोसी देश में देवी-देवताओं व मंदिरों को अपवित्र करने की गहरी साजिश हो रही है। सुनियोजित ढंग से इन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। भारत के कड़े रुख के बाद मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचकर कहा, हम बांग्लादेश को ऐसा देश बनाने के प्रयास में हैं जहां सभी धर्म के नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा हो।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित तांतीबाजार में एक व्यक्ति ने शुक्रवार रात को दुर्गा पंडाल पर बम फेंक दिया था। गनीमत यह रही कि बम फटा नहीं। सुरक्षा में तैनात लोगों ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो कुछ लोग उसे बचाने की खातिर आगे आ गए। यहां तक कि आरोपी को बचाने के लिए इन लोगों ने चाकूबाजी शुरू कर दी, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए।
बांग्लादेश के सतखीरा जिले में स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से सोने की परत चढ़ा मां काली का चांदी का मुकुट चोरी हो गया है। वारदात के सीसीटीवी फुटेज 11 अक्टूबर को सामने आए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जब मार्च-2021 में बांग्लादेश दौरे पर गए थे तो उन्होंने 27 मार्च जेशोरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुकुट चढ़ाया था। स्थानीय कारीगरों ने 3 सप्ताह में यह मुकुट तैयार किया था।
यह भी पढ़ें : Siddiqui Murder: बाबा सिदीकी हत्याकांड से सदमे में पूरा बॉलीवुड
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…